ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा-अखिलेश यादव माफिया-गुंडों के सरगना - DEPUTY CM KESHAV PRASAD MAURYA

Deputy CM Keshav Prasad Maurya : डिप्टी सीएम ने किया आम इंसान की हर जरूरत पूरी होने का दावा. कहा-भाजपा सभी वर्गों की पार्टी है.

हरदोई पहुंचे केशव मौर्य.
हरदोई पहुंचे केशव मौर्य. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 10:59 PM IST

हरदोई : हरदोई पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों खास पर सपा मुखिया पर जमकर निशाना साधा. साथ ही डबल इंजन की सरकार में आम इंसान की हर जरूरत पूरी होने का दावा भी किया. केशव मौर्य उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी के पति पूर्व विधायक उपेंद्र तिवारी की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शाहाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं के तहत उन्होंने ट्राई साइकिल आदि उपकरणों का वितरण किया.

मीडिया से मुखातिब डिप्टी सीएम केशव मौर्य. (Video Credit : ETV Bharat)

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी की सरकार आई है. किसानों को सम्मान के साथ किसान सम्मान निधि मिल रही है. इससे पहले किसानों के लिए किसी भी सरकार ने इस विषय में नहीं सोचा था. पूर्व की सरकारों के पास भी इन योजनाओं के लिए भरपूर पैसा था और आज की सरकार के पास भी उतना ही पैसा है, लेकिन भाजपा सभी वर्गों के हितार्थ इस धन का उपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को मकान और महिलाओं को उज्जवला सिलिंडर दे रही है.


कार्यक्रम के अंत में मीडिया से रूबरू केशव मौर्य ने बहराइच हिंसा पर लगातार विपक्ष के बयानों पर कटाक्ष किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव के पास बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. इनके शासन काल में एक भी दिन प्रदेश दंगा मुक्त नहीं रहा. भाजपा सरकार में दंगाइयों के ऊपर कार्रवाई तय है. कोई भी अराजकता फैलाएगा उसके ऊपर विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गुंडों, माफिया, अपराधियों पर कार्रवाई से सपा मुखिया को कष्ट होता है. अखिलेश यादव माफिया और गुंडों के सरगना हैं. प्रियंका गांधी के बयानों पर कटाक्ष किया. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण, उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, सांसद जय प्रकाश रावत, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, विधायक आशीष सिंह आशु, माधवेंद्र सिंह रानू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती, शंकर लाल लोधी, पीके वर्मा आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में केशव प्रसाद मौर्य बोले- 2027 में समाजवादी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी - MIRZAPUR NEWS

यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर तंज; बोले- सपा अध्यक्ष के साथ जो रहता, वो भूल जाता भाषा की मर्यादा - UP Deputy CM Keshav Prasad

हरदोई : हरदोई पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों खास पर सपा मुखिया पर जमकर निशाना साधा. साथ ही डबल इंजन की सरकार में आम इंसान की हर जरूरत पूरी होने का दावा भी किया. केशव मौर्य उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी के पति पूर्व विधायक उपेंद्र तिवारी की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शाहाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं के तहत उन्होंने ट्राई साइकिल आदि उपकरणों का वितरण किया.

मीडिया से मुखातिब डिप्टी सीएम केशव मौर्य. (Video Credit : ETV Bharat)

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी की सरकार आई है. किसानों को सम्मान के साथ किसान सम्मान निधि मिल रही है. इससे पहले किसानों के लिए किसी भी सरकार ने इस विषय में नहीं सोचा था. पूर्व की सरकारों के पास भी इन योजनाओं के लिए भरपूर पैसा था और आज की सरकार के पास भी उतना ही पैसा है, लेकिन भाजपा सभी वर्गों के हितार्थ इस धन का उपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को मकान और महिलाओं को उज्जवला सिलिंडर दे रही है.


कार्यक्रम के अंत में मीडिया से रूबरू केशव मौर्य ने बहराइच हिंसा पर लगातार विपक्ष के बयानों पर कटाक्ष किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव के पास बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. इनके शासन काल में एक भी दिन प्रदेश दंगा मुक्त नहीं रहा. भाजपा सरकार में दंगाइयों के ऊपर कार्रवाई तय है. कोई भी अराजकता फैलाएगा उसके ऊपर विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गुंडों, माफिया, अपराधियों पर कार्रवाई से सपा मुखिया को कष्ट होता है. अखिलेश यादव माफिया और गुंडों के सरगना हैं. प्रियंका गांधी के बयानों पर कटाक्ष किया. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण, उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, सांसद जय प्रकाश रावत, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, विधायक आशीष सिंह आशु, माधवेंद्र सिंह रानू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती, शंकर लाल लोधी, पीके वर्मा आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में केशव प्रसाद मौर्य बोले- 2027 में समाजवादी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी - MIRZAPUR NEWS

यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर तंज; बोले- सपा अध्यक्ष के साथ जो रहता, वो भूल जाता भाषा की मर्यादा - UP Deputy CM Keshav Prasad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.