लखनऊः हरदीप सिंह पुरी मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का भी हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले लिया है. हरदीप सिंह इससे पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और आवास और शहरी मामलों के मंत्री रह चुके हैं. पुरी राजनेता बनने से पहले पूर्व राजनयिक रह चुके हैं. वह 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. पुरी 2014 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. 2020 में यूपी से राज्यसभा में सांसद बने. इससे पहले मई 2019 में, उन्होंने आवास और शहरी मामलों और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था.
बता दें कि हदीप सिंह पुरी ने 1971 में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इतिहास में बी.ए. (ऑनर्स) किया और मेरिट में प्रथम स्थान पर रहे। 1973 में प्रथम श्रेणी में एम.ए. (इतिहास) पूरा किया। हिंदू कॉलेज की संसद में प्रधान मंत्री थे और एक प्रखर वक्ता भी थे। हरदीप सिंह पुरी 1974 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए थे. 39 साल के करियर के दौरान विदेश और रक्षा मंत्रालयों में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया और यूनाइटेड किंगडम और ब्राजील में राजनयिक स्तर के पदों पर रहे. 2002 से 2005 तक तीन अवसरों पर जिनेवा में GATT/संयुक्त राष्ट्र में राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि सहित भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में भी कार्य किया.
इसे भी पढ़ें-मोदी सरकार 3.0; नरेन्द्र मोदी बने तीसरी बार प्रधानमंत्री, राजनाथ सिंह ने ली शपथ