जमुई: बिहार की जमुई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने हार्डकोर नक्सली विजय कोड़ा को कुमरतरी जंगल से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बता दें कि गिरफ्तार विजय कोड़ा शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश दा और अरविंद यादव का काफी करीबी है.
हार्डकोर नक्सली विजय कोड़ा गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कुमरतरी जंगल से हार्डकोर नक्सली कमांडर विजय कोड़ा को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सोमवार दोपहर बरहट थाना परिसर में सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
4 लोगों की हत्या, 6 साल से थी तलाश : उन्होंने बताया कि साल 2018 में बरहट थाना क्षेत्र के दो भाई मदन कोड़ा और प्रमोद कोड़ा की निर्मम तरीके से नक्सली द्वारा हत्या कर दी गई थी. जिसमें विजय कोड़ा मुख्य रूप से शामिल था. जबकि 2017 में कुकुरझप डैम के पास सेम कोड़ा और बजरंगी कोड़ा की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी. जिसमें विजय कोड़ा द्वारा हत्या को अंजाम दिया गया था.
जमुई पुलिस ने कुमरतरी जंगल से दबोचा : जमुई पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली के कुमरतरी आने की गुप्त सूचना एसपी शौर्य सुमन को मिली थी. जिसके बाद सीआरपीएफ, एसएसबी व बरहट थाना अध्यक्ष कुमार संजीव के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. जिसके द्वारा कुमरतरी के जंगली इलाके में छापेमारी की गई. जिसमें हार्डकोर नक्सली विजय कोड़ा को गिरफ्तार किया गया.
"गिरफ्तार नक्सली के निशान देही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा कि गिरफ्तार नक्सली शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश दा और अरविंद यादव का काफी करीबी है. जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है." - सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई
इसे भी पढ़े- हार्डकोर नक्सली अर्जुन यादव गिरफ्तार, जमुई में SSB को मिली कामयाबी, लंबे समय से चल रहा था फरार