हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बीती रात तीन अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और करीब 7 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें से 6 घायलों का जिला अस्पताल एवं एक व्यक्ति का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम जिनवान्या के दो स्थानों व करताना चौकी क्षेत्र के ग्राम रुंदलाय में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम जिनवान्या में किसान अंकित रायखेरे अपने खेत में एक मजदूर के साथ काम कर रहे थे. इसी दौरान जोरदार आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें खेत मालिक और मजदूर घायल हो गए. जैसे ही ग्रामीणों को घटना की सूचना हुई लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई.
5 लोगों पर एक साथ गिरी आकाशीय बिजली
इसके बाद दोनों घायलों को सिराली से हरदा अस्पताल के लिए रेफर किया गया. मजदूर का नाम दीपक है. हरदा के जिला अस्पताल पहुंचते ही मजदूर दीपक की मौत हो गयी. वहीं खेत मालिक अंकित का निजी नर्सिंग होम में उपचार जारी है. दीपक के मौत की खबर मिलते ही गांव में चीख-पुकार मच गई. वहीं ग्राम आमासेल के पास एक खेत में लगभग 10 मजदूर मिर्ची भरने का काम कर रहे थे. इसी दौरान मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिसमें 5 मजदूर बिजली की चपेट में आ गए. इन घायलों को आनन-फानन सिराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां सभी का उपचार जारी है. घायल मजदूरों के नाम रामबाई पति लालसिंह, सुनीता बाई पति भवरसिंह, फूलवती पति किशोरिलाल, रूपाबाई पति शिवलाल, ज्योति पिता ज्वारीलाल है. ये सभी घायल मुंडासेल के निवासी हैं.
इसी तरह संडलपुर निवासी राजेश यादव अपनी पत्नी रजनी यादव के साथ खेत में पानी देने करताना चौकी क्षेत्र के ग्राम रुंदलाय ढाणी के पास गए थे. जहां बिजली गिरने से रजनी यादव पति राजेश यादव उम्र 30 वर्ष घायल हो गईं. जिसे निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया जिसका उपचार जारी है.