भोपाल। हरदा की पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद हरदा के कांग्रेस विधायक राम किशोर दोगने ने जिले के आम लोगों से भावुक अपील की है. अपील करते हुए दोगने का गला भर आया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर रहा है कि क्षेत्र के लोगों से निवेदन है जिनके पास चार पहिया वाहन है. वे जल्द से जल्द गाड़ियां लेकर आएं ताकि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके. विधायक का अदांज ऐसा था कि जो बता रहा था कि इस मुश्किल वक्त में केवल प्रशासन की व्यवस्था की बाट जोहते बैठे नहीं रहा जा सकता. आम जनता को भी जल्द से जल्द मदद के लिए सामने आना होगा.
जिसके पास चार पहिया हो लेकर आओ
हरदा से कांग्रेस विधायक राम किशोर दोगने ने हरदा के आम लोगों से ये अपील की है कि वक्त गंवाए बगैर हरदा के आम लोगों चार पहिया वाहन लेकर जल्दी से जल्दी घटनास्थल पहुंच जाए, ताकि जो घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल तुरंत पहुंचाया जा सके. उनका कहना था कि घायलों की तादात बहुत ज्यादा है. इसलिए सबको मदद के लिए आगे आना होगा. हरदा पर अचानक आए इस संकट की घड़ी में सबको सहयोग का हाथ बढ़ाना होगा.
बोलते हुए विधायक का गला भर आया
इस भावुक अपील को करते हुए खुद विधायक राम किशोर दोगुने भी भावुक हो गए. उनका गला भर आया. कांग्रेस विधायक का स्टेंड ये है कि मुश्किल घड़ी में केवल सरकार के भरोसे नहीं रहा जा सकता है. जिसके पास जो सुविधा है, उसका इस्तेमाल करते हुए इस समय प्राथमिकता ये होनी चाहिए कि घायल जल्द से जल्द अस्पताल पहुंच जाए.
यहां पढ़ें... |
हरदा से भोपाल तक बन रहा ग्रीन कॉरीडोर
हालांकि मोहन सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हए हरदा से भोपाल ग्रीन कॉरीडोर तत्काल तैयार किया जा हा है. बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री के घायल हरदा से भोपाल इसी कॉरीडोर से लाए जाएंगे. उन्हें भोपाल में सीधे एम्स और हमीदिया अस्पताल पहुंचाया जा जाएगा. शरुआत में सात लोगों को तुरंत ही हरदा से भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है.