इंदौर। मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई भीषण आगजनी की दुर्घटना के मद्देनजर इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में सुरक्षा संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित कराये जा रहे हैं. कलेक्टर ने इंदौर ज़िले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों का निरीक्षण करें. साथ ही पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों में सुरक्षा संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित होने चाहिए. कलेक्टर के आदेश के बाद प्रशासन की टीमें जांच में जुटी हैं.
फैक्ट्रियों में सुरक्षा के इंतजाम परखे
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम महू विनोद राठौर द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से महू क्षेत्र के विभिन्न पटाखा गोदामों की सघन जांच की गई. पटाखा गोडाउन और उनकी दुकानों की जांच में सुरक्षा के सभी उपकरणों, पानी, रेती, वेंटिलेशन आदि व्यवस्था एवं लाइसेंस की शर्तों, क्षमता के अनुसार स्टॉक का मिलान आदि बिंदुओं पर जांच की गई. लगभग 15 लाइसेंसधारियों की जांच की गई. जिसमें 4 स्थानों के गोदामों को आगामी आदेश तक सील किया गया है.
ये खबरें भी पढ़े... |
ये गोदाम हुए सील
जिन गोदामों को सील किया गया उनमें रवि फायर वर्क्स सुरेश फेरवानी अम्बाचंदन, फर्म श्याम सुंदर जसवानी अम्बाचंदन, लक्ष्मी फायर वर्क्स इंडस्ट्री प्रो नरेश बालचंदानी दतोदा, लक्ष्मी फायर वर्क्स प्रो. जमनादास बालचंदानी शामिल हैं. इन चारों फर्म्स के सभी लाइसेंस के गोडाउन को सील किया गया है. वहीं सिमरोल थाना क्षेत्र में बनी 14 दुकानों पर भी प्रशासन और पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच की गई और सुरक्षा संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. प्रशासन की इस कार्रवाई में सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार भाभर सहित कई राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.