हरदा। कलेक्टर ने निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम कसी है. बता दें कि प्रदेश में सबसे पहले हरदा जिले में निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई. अभी तक 15 स्कूलो पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है. साथ ही पैरेंट्स से ली गई बढ़ी फीस 15 दिन में वापस करने के निर्देश भी दिए हैं. कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया "पिछले वर्ष की तुलना में फीस में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की गई है. फीस वृद्धि के लिए शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन स्कूलों द्वारा नहीं किया गया."
जुर्माना राशि कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा होगी
स्कूलों के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि अर्थदंड की राशि 2-2 लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट आयुक्त लोक शिक्षण के नाम से तैयार करा कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा करें. बता दें कि मध्यप्रदेश में सबसे पहले निजी स्कूलों द्वारा नियम विरुद्ध फीस वसूलने के मामले में दो-दो लाख का जुर्माने की कार्रवाई हरदा जिले से शुरू हुई. शिक्षा विभाग के सहायक संचालक बलवंत पटेल ने बताया "अभी तक जिले के 15 स्कूलों पर 2-2 लाख रुपये जुर्मना लगाया गया है."
कलेक्टर ने इन स्कूलों को सिखाया सबक
शुक्रवार को 9 और स्कूलों पर 2-2 लाख रुपये जुर्माना और दो स्कूलों को चेतावनी के नोटिस जारी किये गए हैं. संस्कार वेली पब्लिक स्कूल चारुवा, इम्पीरियल पब्लिक स्कूल खिरकिया, सरस्वती शिशु मंदिर सोडलपुर, नालेज पब्लिक स्कूल सोडलपुर रोड टिमरनी, गौरव विद्या निकेतन स्कूल रहटगांव, सेंटमेरी को एड स्कूल टिमरनी, सनफ्लॉवर इंग्लिस मीडियम स्कूल हरदा, हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन हरदा, सरस्वती विद्या मंदिर हरदा, सेंन फोर्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल हरदा के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही लक्ष्मी बाई विद्या मंदिर, आदर्श बाल विकास स्कूल सोडलपुर को नोटिस जारी किए गए हैं.