हरदा। प्रेम-प्रसंग के चलते विवाद में हरदा में भाजपा पार्षद के बेटे ने खुद अपने पैरों में गोली मार ली. लड़की को लेकर हुए विवाद में पार्षद के बेटे ने एक युवक के कनपटी पर पिस्टल चला दी लेकिन गोली नहीं लगी. दूसरी बार फायर करने के लिए पिस्टल लोड करते समय गोली चल गई जो उसके पैर की पिंडली के आर पार हो गई. पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ के बाद आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आईपीसी 307 के तरह आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पिस्टल लोड करते हुए चली गोली
हरदा में वार्ड नम्बर-21 की पार्षद और महिला किसान मोर्चा की भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता अग्रवाल के बेटे ने खुद को गोली मार ली. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है. जिसके चलते पार्षद के बेटा सुमित अग्रवाल अपने दोस्तों के साथ रेस्ट हाउस के पास स्थित तवा कालोनी गया था. जहां किसी बात को लेकर उसका अभिषेक गुर्जर नामक युवक से विवाद हो गया. मारपीट में सुमित ने बंदूक निकाल कर अभिषेक के कनपटी पर रख कर फायर कर दी. लेकिन गनीमत रही कि गोली अभिषेक को नहीं लगी. आरोपी दूसरी बार फायर करने के लिए पिस्टल लोड कर रहा था तभी गोली चल गई. गोली खुद उसके पैर में लग गई जो उसके बायें पैर की पिंडली (पैर के पीछे की तरफ घुटने के नीचे) के आरपार निकल गई.
ये भी पढ़ें: शिवपुरी में प्रेमिका के सपनों ने प्रेमी को बनाया कातिल, दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या कुएं में मिला प्रेमी जोड़े का शव, दादी की तेरहवी में घर पहुंची पोती की लाश, जांच जारी |
आरोपी के ऊपर 307 में मामला दर्ज
घटना की जानकारी किसी ने डायल 100 को दे दी. जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जहां से घायल सुमित को कोतवाली थाने लाया गया. पुलिस प्राइमरी पूछताछ के बाद सुमित को जिला अस्पताल लेकर गई, जहां उसका इलाज चल रहा है. एएसपी आर डी प्रजापति ने दर्ज FIR के हवाले से बताया कि "यह प्रेम-प्रसंग का मामला है, जिसमें सुमित अग्रवाल ने फरियादी अभिषेक गुर्जर को जान से मारने की कोशिश की है. आरोपी के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का अभी इलाज चल रहा है. इलाज के बाद पूछताछ करेंगे जिससे पूरा मामला सामने आयेगा". इसके अलावा उन्होंने बताया कि, इसमें आर्म एक्ट का भी मामला दर्ज किया जायेगा.