डीग: हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को जिलेभर में बाइक तिरंगा रैली का आयोजन हुआ. जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज और जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने स्वयं बाइक पर सवार होकर बाइक रैली निकाली और तिरंगा झंडा लहराया.
हर घर तिरंगा अभियान के तहत दूसरे दिन मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार, उपनिदेशक पशुपालन विभाग, तहसीलदार, विकास अधिकारी आर्थिक गुप्ता एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने बाइक रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रैली में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि जिले भर में स्वतंत्रता दिवस हर्ष एवं उत्साह से मनाया जाएगा. हर घर तिरंगा अभियान आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा है. यह भारत सरकार की एक पहल है.
पढ़ें: अजमेर में निकाली तिरंगा रैली, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिखाई हरी झंडी
इस अभियान में प्रगतिशील भारत के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने और जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक पहल है. तिरंगा रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर, नगर रोड होते हुए, बस स्टैंड, डीग जल महल, लक्ष्मण मंदिर, घंटाघर, लोहा मंडी एवं शहीद स्थल से वापस जिला कलेक्टर परिसर पहुंची. हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला के विभिन्न उपखंडों में भी बाइक रैली का आयोजन किया गया.