ETV Bharat / state

हर घर तिरंगा अभियान: डीग में निकाली बाइक रैली, जिला कलेक्टर ने चलाई बाइक - har ghar tiranga campaign

हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को डीग में तिरंगा रैली निकाली गई. जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने पहले रैली को हरी झंडी दिखाई और बाद में वे उन्होंने स्वयं भी बाइक चलाकर रैली में भागीदारी निभाई.

har ghar tiranga campaign
डीग में निकाली बाइक रैली, जिला कलेक्टर ने चलाई बाइक (Photo ETV Bharat Deeg)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 3:30 PM IST

डीग में निकाली बाइक रैली, जिला कलेक्टर ने चलाई बाइक (Video ETV Bharat Deeg)

डीग: हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को जिलेभर में ​बाइक तिरंगा रैली का आयोजन हुआ. जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज और जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने स्वयं बाइक पर सवार होकर बाइक रैली निकाली और तिरंगा झंडा लहराया.

हर घर तिरंगा अभियान के तहत दूसरे दिन मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार, उपनिदेशक पशुपालन विभाग, तहसीलदार, विकास अधिकारी आर्थिक गुप्ता एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने बाइक रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रैली में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि जिले भर में स्वतंत्रता दिवस हर्ष एवं उत्साह से मनाया जाएगा. हर घर तिरंगा अभियान आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा है. यह भारत सरकार की एक पहल है.

पढ़ें: अजमेर में निकाली तिरंगा रैली, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिखाई हरी झंडी

इस अभियान में प्रगतिशील भारत के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने और जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक पहल है. तिरंगा रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर, नगर रोड होते हुए, बस स्टैंड, डीग जल महल, लक्ष्मण मंदिर, घंटाघर, लोहा मंडी एवं शहीद स्थल से वापस जिला कलेक्टर परिसर पहुंची. हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला के विभिन्न उपखंडों में भी बाइक रैली का आयोजन किया गया.

डीग में निकाली बाइक रैली, जिला कलेक्टर ने चलाई बाइक (Video ETV Bharat Deeg)

डीग: हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को जिलेभर में ​बाइक तिरंगा रैली का आयोजन हुआ. जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज और जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने स्वयं बाइक पर सवार होकर बाइक रैली निकाली और तिरंगा झंडा लहराया.

हर घर तिरंगा अभियान के तहत दूसरे दिन मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार, उपनिदेशक पशुपालन विभाग, तहसीलदार, विकास अधिकारी आर्थिक गुप्ता एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने बाइक रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रैली में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि जिले भर में स्वतंत्रता दिवस हर्ष एवं उत्साह से मनाया जाएगा. हर घर तिरंगा अभियान आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा है. यह भारत सरकार की एक पहल है.

पढ़ें: अजमेर में निकाली तिरंगा रैली, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिखाई हरी झंडी

इस अभियान में प्रगतिशील भारत के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने और जश्न मनाने के लिए भारत सरकार की ओर से की जाने वाली एक पहल है. तिरंगा रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर, नगर रोड होते हुए, बस स्टैंड, डीग जल महल, लक्ष्मण मंदिर, घंटाघर, लोहा मंडी एवं शहीद स्थल से वापस जिला कलेक्टर परिसर पहुंची. हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला के विभिन्न उपखंडों में भी बाइक रैली का आयोजन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.