हापुड़: Leopard Fear in Hapur: खेत में काम कर रहे किसानों में उस समय हड़प्पा मच गया, जब एक तेंदुए ने किसानों पर अचानक हमला कर दिया. हमले में 6 किसान घायल हो गए. तेंदुए के हमले से खेतों में काम कर रहे किसानों में भगदड़ मच गई.
जैसे ही यह सूचना आसपास के गांव में पहुंची, ग्रामीण मौके पर एकत्रित होने लगे. तेंदुए का हमला किसानों पर लगातार जारी है. ग्रामीणों ने वन विभाग को इस मामले की सूचना दी है. लेकिन, अभी तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है.
मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव चित्तौड़ा का है. ग्राम चित्तौड़ा में किसान खेतों में काम कर रहे थे. तभी अचानक पास के ही खेत से एक तेंदुआ निकला और काम कर रहे किसानों पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमला करते ही किसानों में भगदड़ मच गई.
तेंदुए के हमले से 6 किसान घायल हो गए. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के हमले में घायल किसानों को अस्पताल में भर्ती कराया है. और तेंदुआ होने की सूचना वन विभाग को ग्रामीणों ने दी है. ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से बाहर न निकलने की अपील की है.
तेंदुआ खेतों और बागों में अभी खुलेआम घूम रहा है. किसी को देखते ही उस पर हमला कर रहा है. पूर्व प्रधान व भारतीय किसान यूनियन के नेता सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि सुबह एक तेंदुए ने खेतों पर काम कर रहे किसानों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. 6 लोग घायल हुए हैं. तेंदुआ इस समय बाग में हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ेंः बलिया में भीषण सड़क हादसा; मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, 4 लोगों की मौत, एक घायल