हापुड़: सेप्टिक टैंक में गिरकर डूबने से एक मासूम की मौत हो गई. मासूम पड़ोस में खेलने के लिए जा रहा था की, तभी रास्ते में एक खुले सेप्टिक टैंक में अचानक से गिर गया. आस पड़ोस के लोगों ओर परिजनों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
आपको बता दें, पूरा मामला जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र का है. थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला न्यू भीम नगर निवासी राजा के करीब ढाई साल का पुत्र अनमोल पड़ोस में खेलने के लिए जा रहा था, तो वहां पर एक सेप्टिक टैंक खुला हुआ था. जिसमें, अचानक मासूम अनमोल गिर गया. पड़ोसियों ने मासूम को सेप्टिक टैंक में गिरता देखकर शोर मचाया. परिजनों और पड़ोसियों ने अनमोल को सेप्टिक टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़े-आगरा में नाले में गिरने से मासूम की मौत, अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
इस पूरे मामले में सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया, कि 112 के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि करीब डेढ़ से दो साल का बच्चा पड़ोसी के घर में जा रहा था. उनका सेप्टिक टैंक खुला हुआ था, जिसमें अचानक बच्चा गिर गया. बच्चे को वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों को जब यकीन नहीं हुआ तो इलाज के लिए वो बच्चे को दूसरे अस्पताल लेकर गए हैं. इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-निर्माणाधीन मकान के टैंक में गिरने से चार साल के मासूम की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल