मुजफ्फरपुर : बिहार के मुज़फ्फरपुर में दसवीं की छात्रा का शव घर के कमरे से बरामद हुआ है. उसकी मौत संदिग्ध लग रही है. दरअसल, सोमवार की रात बिजली विभाग के कर्मी के द्वारा घर में घुसकर छात्रा से छेड़खानी की गई, ऐसा आरोप लड़की के परिजन लगा रहे हैं. जब मामला प्रकाश में आया तो ग्रामीणों ने सामाजिक स्तर पर मामले को पंचायत कर खत्म कर दिया था, लेकिन इसी बीच छात्रा ने का शव घर में लटका हुआ बरामद हुआ. जिसके बाद ग्रामीणों ने पीएसएस कर्मी व जेई की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया.
नाबालिग छात्रा का शव लटका मिला : मुज़फ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम दसवीं की एक छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पवार सब स्टेशन के गेट पर शव रख पीएसएस में तालाबंदी कर पुलिस के साथ धक्का मुक्की की और शव को उठाने से रोक दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची बोचहां, गरहां और हथौड़ी थाना की पुलिस देर रात तक लोगों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन पीएसएस कर्मी व जेई की गिरफ्तारी को लेकर डटे रहे.
बिजली कर्मी ने किया था दुष्कर्म की कोशिश : मामले को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पीएसएस का कर्मी सोमवार की रात पास के ही एक घर में घुसकर छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान छात्रा के शोर मचाने पर लोग जुटे और आरोपित को पकड़ लिया गया. जिसके बाद गांव के लोगों ने मामले को पंचायती से सुलझाने का दवाब बनाया. इसी बीच गुरुवार की शाम आरोपियों ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया.
आरोपी के घर पुलिस ने की छापेमारी : मामले को लेकर डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि छात्रा के स्वजन ने पीएसएस के कर्मी पर हत्या का आरोप लगाया है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपित के घर पर छापेमारी की गई है. सभी घर छोड़कर फरार हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी के घर पर छापेमारी की जा रही है. सभी घर छोड़कर फरार हैं. इधर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन पीएसएस कर्मी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं."- अभिषेक आनंद, डीएसपी
पीएसएस कर्मियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक : आक्रोशित ग्रामीण पीएसएस में कार्यरत जेई जितेंद्र कुमार व उसके अन्य साथी की मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर सभी जेई की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वहीं मामले में चार घण्टे से ज्यादा समय तक पीएसएस में दो जेई व दो दर्जन से ज्यादा लाइनमैन समेत अन्य कर्मियों को लोगों ने बंधक बना कर रखा था.
लोगों के आक्रोश के सामने बेबस हुई पुलिस : छात्रा की मौत के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. सभी पुलिस के सामने ही नारेबाजी करने लगे. साथ ही शव उठाने से मना कर दिया. इसके बाद बोचहां थाना की पुलिस के साथ ही गरहां और हथौड़ी थाना की पुलिस भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची. लेकिन आम लोगों के आक्रोश के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही थी.
पुलिस कर रही जांच : मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि छात्रा के मामले में बुधवार को ही पीएसएस के जेई, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण के बीच पंचायत होना था. लेकिन जेई के नहीं पहुंचने के कारण पंचायती नहीं हो सकी. इसके बाद सभी गुरुवार को जब छात्रा से मिल कर पूरी जानकारी लेने के लिए जब उसके घर गए तो देखा कि छात्रा फंदे से लटकी हुई है. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
Treat suicide as Medical Emergency. Please call @MoHFW_INDIA @TeleManas #14416 helpline for psychological help and Emergency support. #SuicidePrevention pic.twitter.com/sU1PiCQM7L
— Dr Jhunu Mukherjee, MD( Psy) (@JhunuDr) December 11, 2022
नोट: अगर किसी कारणवश आत्मघाती कदम उठाने का ख्याल आए तो तुरंत नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर डायल करें. इन नंबरों पर आप खुलकर अपनी बात रख सकते हैं. एक्सपर्ट आपकी समस्या को सुनेंगे और कोई भी परेशानी चुटकियों में दूर करेंगे.
डिप्रेशन/चिंता/तनाव/घबराहट का ईलाज तुरंत करायें। सोचें नहीं कॉल करें टेली मानस टॉल फ्री नं॰ 14416@mangalpandeybjp@BiharHealthDept@IPRDBihar
— State Health Society Bihar (@SHSBihar) December 6, 2024
@mohfwindia pic.twitter.com/0IAPXI0ODA
- आसरा हेल्पलाइन 080-25497777
- जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330
- टेलिमानस हेल्पलाइन 1800914416
- स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन 04424640050 (24x7 उपलब्ध)
- iCall, TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज) - 9152987821
- NIMH हेल्पलाइन : 988
ये भी पढ़ें-