हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जनपद के राठ में एक 14 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली. जो आठवीं कक्षा का छात्र था. बताया जा रहा है कि बच्चा ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था. बीते 8 दिन से वह बीमार था, इसके चलते स्कूल नहीं जा रहा था. पुलिस ने मामले का जांच शुरू कर दी है. पुलिस आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला तहसील के पीछे रहने वाले रामप्रताप अहिरवार तहसील में संग्रह अनुसेवक हैं. उन्होंने बताया कि उनका 14 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार कमरे में बदहवास पड़ा था. बंद दरवाजे को तोड़कर अंदर पहुंचे और आनन-फानन में उसे लेकर सरकारी अस्पताल भागे, जहां डॉ. चंद्रशेखर राजपूत ने मनीष को चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया.
रामप्रताप ने बताया कि मनीष कक्षा आठ का छात्र था. बुखार के कारण बीते आठ दिन से स्कूल नहीं गया था. मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने का भी शौकीन था और देर रात तक खेलता रहता था. उसकी मौत पर मां ओमवती का रो-रोकर बुरा हाल है. मनीष की मौत से घर में कोहराम मच गया.
इस संबंध में एसएचओ उमेश सिंह का कहना है कि ऐसी किसी घटना की थाने में कोई सूचना नहीं दी गई है. अब सूचना मिली है तो इसकी जांच कराई जा रही है कि आखिर बच्चे ने क्यों और किन हालात में आत्महत्या की है.
जिला अस्पताल की मनोचिकित्सक नीता का कहना है कि खासकर किशोरों में मोबाइल एडिक्शन ज्यादा देखने को मिल रहा है. इंटरनेट के संपर्क में आने के बाद ऑनलाइन वीडियो गेम के माध्यम से घंटों अपने साथियों के साथ संपर्क में रहते हैं. इससे उन्हें लत लग जाती है.
ऐसे में उनकी निगरानी करनी चाहिए. बच्चों को मोबाइल की लत से दूर करने के लिए आउटडोर गेम खेलने के लिए ले जाएं. घुमाने ले जा सकते हैं. अगर बच्चा मोबाइल पर लगा रहता है तो चिड़चिड़ा हो जाता है.
ये भी पढ़ेंः उन्नाव में 7 दिन की बच्ची जलते चूल्हे में गिरी, 50% झुलसी; पिता बोला-मां पीती है शराब, नशे में की घटना