ETV Bharat / state

बिना परमिट मंडी से हमीरपुर दवाइयां पहुंचा रहा था ड्रोन, मामला दर्ज - hp news in hindi

Hamirpur Drone News, Mandi To Hamirpur Drone Supply: जिला हमीरपुर में एक व्यक्ति मंडी से हमीरपुर के लिए ड्रोन से दवाइयां सप्लाई कर रहा था. वहीं, मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Hamirpur Drone News
Hamirpur Drone News
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 6:57 PM IST

एएसपी राजेश सिंह

हमीरपुर: पुलिस थाना सदर हमीरपुर के तहत एक व्यक्ति पर अवैध तरीके से ड्रोन का इस्तेमाल कर नेरचौक मंडी जिले से हमीरपुर के लिए दवाइयां सप्लाई करने पर मामला दर्ज किया गया है. बिना परमिट के कांगड़ा निवासी व्यक्ति अवैध रूप से पिछले चार पांच महीने से संचालन कर रहा था. इस काम के लिए व्यक्ति द्वारा एक स्थानीय व्यक्ति के मकान का लेंटर किराए पर ले रखा था. हमीरपुर ASP राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने 287 IPC धारा के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और इस काम में कुछ और लोगों की संलिप्तता को लेकर छानबीन की जा रही है. नेरचौक से हमीरपुर के घनाल में ड्रोन दवाइयां लेकर आ रहा था और पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है कि किस तरह से ड्रोन काम करता आया है.

नेरचौक से हमीरपुर के घनाल में हो रही थी सप्लाई

एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के बाद हमीरपुर के साथ लगते गांव घनाल में पुलिस ने दबिश दी थी और अभिषेक निवासी गांव बुशहरा डाकघर रैत तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा वर्तमान निवासी गांव घनाल हमीरपुर के किराए के मकान की तलाशी ली तो वहां एक ड्रोन पाया गया था. उन्होंने बताया कि नेरचौक से हमीरपुर के घनाल में ड्रोन दवाइयां लेकर आ रहा था और पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है कि किस तरह से ड्रोन काम करता आया है.

प्राइवेट स्कूल के पास गिरा था ड्रोन

बता दें कि हमीरपुर के गाहलियां गांव में एक निजी स्कूल के पास एक ड्रोन गिरा होने की सूचना के आधार पर एसएचओ हमीरपुर हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने सूचित किया कि गिरे हुए ड्रोन को अभिषेक नाम का व्यक्ति अपने साथ गांव घनाल स्थित अपने निवास स्थान पर लेकर चला गया.

पुलिस ने मांगे ड्रोन के दस्तावेज

इस सूचना के आधार पर एसएचओ हमीरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव घनाल पहुंची. जहां स्थानीय वार्ड सदस्य व स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में अभिषेक निवासी गांव बुशहरा डाकघर रैत तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा वर्तमान निवासी गांव घनाल हमीरपुर के किराए के मकान की तलाशी ली तो वहां एक ड्रोन पाया गया. पुलिस टीम के ने अभिषेक से संबंधित ड्रोन के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह हवाई मार्ग से आवागमन संबंधी कोई भी परमिट व अनुमति पत्र व्यक्ति प्रस्तुत नहीं कर सका है.

ये भी पढ़ें- 'बाप-बेटा सुधर जाओ वरना भुगतने होंगे गंभीर परिणाम', राजेंद्र राणा के बेटे को फोन पर मिली धमकी

एएसपी राजेश सिंह

हमीरपुर: पुलिस थाना सदर हमीरपुर के तहत एक व्यक्ति पर अवैध तरीके से ड्रोन का इस्तेमाल कर नेरचौक मंडी जिले से हमीरपुर के लिए दवाइयां सप्लाई करने पर मामला दर्ज किया गया है. बिना परमिट के कांगड़ा निवासी व्यक्ति अवैध रूप से पिछले चार पांच महीने से संचालन कर रहा था. इस काम के लिए व्यक्ति द्वारा एक स्थानीय व्यक्ति के मकान का लेंटर किराए पर ले रखा था. हमीरपुर ASP राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने 287 IPC धारा के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और इस काम में कुछ और लोगों की संलिप्तता को लेकर छानबीन की जा रही है. नेरचौक से हमीरपुर के घनाल में ड्रोन दवाइयां लेकर आ रहा था और पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है कि किस तरह से ड्रोन काम करता आया है.

नेरचौक से हमीरपुर के घनाल में हो रही थी सप्लाई

एएसपी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के बाद हमीरपुर के साथ लगते गांव घनाल में पुलिस ने दबिश दी थी और अभिषेक निवासी गांव बुशहरा डाकघर रैत तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा वर्तमान निवासी गांव घनाल हमीरपुर के किराए के मकान की तलाशी ली तो वहां एक ड्रोन पाया गया था. उन्होंने बताया कि नेरचौक से हमीरपुर के घनाल में ड्रोन दवाइयां लेकर आ रहा था और पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है कि किस तरह से ड्रोन काम करता आया है.

प्राइवेट स्कूल के पास गिरा था ड्रोन

बता दें कि हमीरपुर के गाहलियां गांव में एक निजी स्कूल के पास एक ड्रोन गिरा होने की सूचना के आधार पर एसएचओ हमीरपुर हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने सूचित किया कि गिरे हुए ड्रोन को अभिषेक नाम का व्यक्ति अपने साथ गांव घनाल स्थित अपने निवास स्थान पर लेकर चला गया.

पुलिस ने मांगे ड्रोन के दस्तावेज

इस सूचना के आधार पर एसएचओ हमीरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव घनाल पहुंची. जहां स्थानीय वार्ड सदस्य व स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में अभिषेक निवासी गांव बुशहरा डाकघर रैत तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा वर्तमान निवासी गांव घनाल हमीरपुर के किराए के मकान की तलाशी ली तो वहां एक ड्रोन पाया गया. पुलिस टीम के ने अभिषेक से संबंधित ड्रोन के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह हवाई मार्ग से आवागमन संबंधी कोई भी परमिट व अनुमति पत्र व्यक्ति प्रस्तुत नहीं कर सका है.

ये भी पढ़ें- 'बाप-बेटा सुधर जाओ वरना भुगतने होंगे गंभीर परिणाम', राजेंद्र राणा के बेटे को फोन पर मिली धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.