हमीरपुर: हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा मैदान में डट गए है. इसी के चलते बाईपास स्थित निजी होटल में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भोरंज के विधायक सुरेश कुमार और पूर्व उद्योग मंत्री रणजीत सिंह वर्मा मौजूद रहे. पुष्पेंद्र वर्मा ने कांग्रेस पार्टी से टिकट देने के लिए हाईकमान का धन्यवाद किया.
डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा आज बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बूथों के प्रभारियों ने शिरकत की है और 94 बूथों के पोलिंग एजेंटों के साथ चुनावी रणनीति बनाई है. उन्होंने टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव प्रियंका गांधी, सांसद राहुल गांधी के साथ राजीव शुक्ला का भी आभार व्यक्त किया.
पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने भी एक बार फिर से विश्वास जताया है और इसी के चलते दोबारा से चुनाव मैदान में उतारा हैं. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार के साथ खड़ी है और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.
पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा की नामांकन रैली का शो पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. उनके कार्यक्रम में कुर्सियां खाली दिखी. हमीरपुर की जनता धन बल वाले लोगों को पूरी तरह से नकार चुकी है. उन्होंने कहा कि आशीष शर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री काम नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है. लेकिन अब वह दोबारा चुनाव क्यों लड़ रहे हैं. करोड़ों रुपये का बोझ दोबारा से चुनाव करवाने के लिए भाजपा द्वारा ही डाला गया है, जिसका जवाब जनता चुनाव में देगी.
ये भी पढ़ें: आशीष शर्मा की नामांकन रैली में उतरी बीजेपी नेताओं की 'फौज', मंच से सुक्खू सरकार को घेरा