ETV Bharat / state

पुष्पेंद्र वर्मा ने BJP प्रत्याशी पर साधा निशाना, कहा- फ्लॉप रही आशीष शर्मा का नामांकन रैली - Himachal Bypoll 2024 - HIMACHAL BYPOLL 2024

Pushpender Verma Targets Ashish Sharma: हिमाचल विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुका है. हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा आशीष शर्मा के नामांकन रैली का शो फ्लॉप रहा और कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रही.

पुष्पेंद्र वर्मा ने BJP प्रत्याशी पर साधा निशाना
पुष्पेंद्र वर्मा ने BJP प्रत्याशी पर साधा निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 7:07 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 8:36 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा मैदान में डट गए है. इसी के चलते बाईपास स्थित निजी होटल में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भोरंज के विधायक सुरेश कुमार और पूर्व उद्योग मंत्री रणजीत सिंह वर्मा मौजूद रहे. पुष्पेंद्र वर्मा ने कांग्रेस पार्टी से टिकट देने के लिए हाईकमान का धन्यवाद किया.

डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा आज बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बूथों के प्रभारियों ने शिरकत की है और 94 बूथों के पोलिंग एजेंटों के साथ चुनावी रणनीति बनाई है. उन्होंने टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव प्रियंका गांधी, सांसद राहुल गांधी के साथ राजीव शुक्ला का भी आभार व्यक्त किया.

पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने भी एक बार फिर से विश्वास जताया है और इसी के चलते दोबारा से चुनाव मैदान में उतारा हैं. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार के साथ खड़ी है और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.

पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा की नामांकन रैली का शो पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. उनके कार्यक्रम में कुर्सियां खाली दिखी. हमीरपुर की जनता धन बल वाले लोगों को पूरी तरह से नकार चुकी है. उन्होंने कहा कि आशीष शर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री काम नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है. लेकिन अब वह दोबारा चुनाव क्यों लड़ रहे हैं. करोड़ों रुपये का बोझ दोबारा से चुनाव करवाने के लिए भाजपा द्वारा ही डाला गया है, जिसका जवाब जनता चुनाव में देगी.

ये भी पढ़ें: आशीष शर्मा की नामांकन रैली में उतरी बीजेपी नेताओं की 'फौज', मंच से सुक्खू सरकार को घेरा

हमीरपुर: हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा मैदान में डट गए है. इसी के चलते बाईपास स्थित निजी होटल में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भोरंज के विधायक सुरेश कुमार और पूर्व उद्योग मंत्री रणजीत सिंह वर्मा मौजूद रहे. पुष्पेंद्र वर्मा ने कांग्रेस पार्टी से टिकट देने के लिए हाईकमान का धन्यवाद किया.

डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा आज बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बूथों के प्रभारियों ने शिरकत की है और 94 बूथों के पोलिंग एजेंटों के साथ चुनावी रणनीति बनाई है. उन्होंने टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव प्रियंका गांधी, सांसद राहुल गांधी के साथ राजीव शुक्ला का भी आभार व्यक्त किया.

पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने भी एक बार फिर से विश्वास जताया है और इसी के चलते दोबारा से चुनाव मैदान में उतारा हैं. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार के साथ खड़ी है और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.

पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा की नामांकन रैली का शो पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. उनके कार्यक्रम में कुर्सियां खाली दिखी. हमीरपुर की जनता धन बल वाले लोगों को पूरी तरह से नकार चुकी है. उन्होंने कहा कि आशीष शर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री काम नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है. लेकिन अब वह दोबारा चुनाव क्यों लड़ रहे हैं. करोड़ों रुपये का बोझ दोबारा से चुनाव करवाने के लिए भाजपा द्वारा ही डाला गया है, जिसका जवाब जनता चुनाव में देगी.

ये भी पढ़ें: आशीष शर्मा की नामांकन रैली में उतरी बीजेपी नेताओं की 'फौज', मंच से सुक्खू सरकार को घेरा

Last Updated : Jun 18, 2024, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.