ETV Bharat / state

चाय पीने उतरे ड्राइवर की ट्रक की चपेट में आकर मौत, परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज - Hamirpur Accident News

हमीरपुर के सराला जलालपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक चालक की बगल से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आकर मौत (Truck Driver Dies in Road Accident) हो गई. दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़ कर फरार गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 4:07 PM IST

हमीरपुर : सरीला जलालपुर थाना क्षेत्र के भेड़ी डांडा मौरंग खदान के रास्ते में सड़क पर खड़े एक ट्रक चालक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया. आसपास के लोगों ने आननफानन उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ट्रक चालक जाम में फंसे ट्रक से उतर कर चाय पीने पास की दुकान में जा रहा था. तभी हादसे का शिकार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है. उधर घटना के बाद दूसरे ट्रक का चालक फरार हो गया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज किया है.



कानपुर जनपद के बहटा बुजुर्ग गांव में निवासी ट्रक चालक मुहम्मद नवाब अली (40) पुत्र मुन्ना गांव के ही खलासी अंसार के साथ सोमवार शुबह छह बजे एक ट्रक लेकर भेड़ी डांडा गांव में स्थित मौरंग खंड पहुंचा था. मौरंग खदान वाले रास्ते पर काफी लंबा जाम लगा था. इसके चलते वह ट्रक खड़ा करके चाय पीने उतरा था. इसी दौरान बगल से गुजरे रहे दूसरे ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक की टक्कर से मुहम्मद नवाब अली गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा देख आसपास खडे़ अन्य वाहनों के चालक दौड़ कर उसके पास पहुंचे, लेकिन इसी बीच टक्कर मारने वाला ट्रक चालक भाग निकला. वहीं लोगों ने घायल मुहम्मद नवाब अली को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है. जलालपुर इंस्पेक्टर ब्रजमोहन का कहना है कि मुहम्मद नवाब अली के भाई अलताब की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हमीरपुर : सरीला जलालपुर थाना क्षेत्र के भेड़ी डांडा मौरंग खदान के रास्ते में सड़क पर खड़े एक ट्रक चालक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया. आसपास के लोगों ने आननफानन उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ट्रक चालक जाम में फंसे ट्रक से उतर कर चाय पीने पास की दुकान में जा रहा था. तभी हादसे का शिकार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है. उधर घटना के बाद दूसरे ट्रक का चालक फरार हो गया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर मुकदमा दर्ज किया है.



कानपुर जनपद के बहटा बुजुर्ग गांव में निवासी ट्रक चालक मुहम्मद नवाब अली (40) पुत्र मुन्ना गांव के ही खलासी अंसार के साथ सोमवार शुबह छह बजे एक ट्रक लेकर भेड़ी डांडा गांव में स्थित मौरंग खंड पहुंचा था. मौरंग खदान वाले रास्ते पर काफी लंबा जाम लगा था. इसके चलते वह ट्रक खड़ा करके चाय पीने उतरा था. इसी दौरान बगल से गुजरे रहे दूसरे ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक की टक्कर से मुहम्मद नवाब अली गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा देख आसपास खडे़ अन्य वाहनों के चालक दौड़ कर उसके पास पहुंचे, लेकिन इसी बीच टक्कर मारने वाला ट्रक चालक भाग निकला. वहीं लोगों ने घायल मुहम्मद नवाब अली को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है. जलालपुर इंस्पेक्टर ब्रजमोहन का कहना है कि मुहम्मद नवाब अली के भाई अलताब की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : हमीरपुर में सड़क हादसा: यूपी कांस्टेबल भर्ती का पेपर देने जा रही युवती की मौत

यह भी पढ़ें : कोचिंग पढ़ने जा रहे बाइक सवार छात्र की ट्रक टक्कर से मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क किया जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.