हल्द्वानी: मेयर बनते ही गजराज सिंह बिष्ट अधिकारियों के साथ शहर का मुआयना करने निकले. यहां उन्होंने गलियों और बाजारों का निरीक्षण किया. मेयर गजराज बिष्ट लगातार ताबड़तोड़ एक्शन में नजर आ रहे हैं. मंगलवार को गजराज बिष्ट शहर के मंगलपड़ाव, मछली बाजार और वर्कशॉप लाइन में नगर निगम की खाली पड़ी भूमियों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित नगर निगम की टीम उनके साथ मौजूद रही.
इस दौरान मेयर गजराज बिष्ट ने बताया कि उनका पहला मकसद है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं. इसके लिए वो लगातार प्रयास कर रहे हैं. यही नहीं नगर निगम की आय बढ़ाने और जनता को सुविधा पहुंचाने की दृष्टि से नगर निगम क्षेत्र में, निगम की भूमि को चिन्हित किया जा रहा है. इसके अलावा जिन लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है, उसको भी खाली कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि नगर निगम की भूमि को चिन्हित कर मल्टी कॉम्पलेक्स के अलावा वेंडिंग जोन बनाने पर विचार किया जा रहा है, जिससे कि शहर सुंदर दिखे, हल्द्वानी का विकास हो और नगर निगम की आय भी बढ़े.
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी को सुंदर और सुसज्जित बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान भी लगातार जारी है. इसलिए शहर के लोगों का और सभी वर्गों के लोगों का साथ लेकर वो हल्द्वानी शहर को सुंदर शहर बनाएंगे.
ये भी पढे़ं- पेट दर्द के इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया कैदी फरार, हल्द्वानी जेल के 2 बंदी रक्षकों पर एक्शन
ये भी पढ़ें- हल्द्वानी: भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल, कटर से काटकर किया रेस्क्यू
ये भी पढ़ें- हल्द्वानी की किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी