लखनऊ : हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई ने हज-2025 के लिए चयनित हज यात्रियों को राहत देते हुए द्वितीय किस्त जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब हज यात्री 30 दिसंबर तक 1 लाख 42 हजार की दूसरी किस्त जमा कर सकते हैं.
सचिव/कार्यपालक अधिकारी, एसपी तिवारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने बताया कि महरम श्रेणी में महिलाओं के कुल 46 आवेदन उत्तर प्रदेश से प्राप्त हुए थे और विशेष खुशी की बात यह है कि सभी का चयन कर लिया गया है. चयनित महिलाओं की सूची हज कमेटी की अधिकारिक वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है.
चयनित महिलाओं के लिए जरूरी है कि वे प्रथम व द्वितीय किस्त एक साथ 2 लाख 72 लाख 300 रुपये की राशि 30 दिसंबर तक हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में जमा करें. इसके अतिरिक्त सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे पे-इन-स्लिप/ऑनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट तथा अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट की स्वहस्ताक्षरित फोटोकॉपी को 1 जनवरी, 2025 तक उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कार्यालय में डाक या व्यक्तिगत रूप से जमा करना अनिवार्य है.
प्रशिक्षकों के चयन की तिथि भी बढ़ी : हज यात्रियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों के चयन प्रक्रिया की तिथि को भी विस्तार दिया गया है. हज समिति ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर निर्धारित की है, जो पहले 13 दिसंबर थी. इच्छुक प्रशिक्षक अब इस नई तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.