लखनऊ: हज 2025 के लिए उत्तर प्रदेश से 15457 हज यात्रियों ने आवेदन किया था. लेकिन, उनमें से केवल 13891 ने ही पहली किस्त जमा की है. हज यात्रा की पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथि दो बार बढ़ाई गई थी, फिर भी लगभग 1566 आवेदक समय पर राशि जमा नहीं कर सके. अब यह लोग हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे.
द्वितीय किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई ने सर्कुलर 14 के तहत सूचित किया है कि हज 2025 के चयनित यात्रियों को दूसरी किस्त 1,42,000 रुपये जमा करनी होगी. यह राशि 16 दिसंबर, 2024 तक ऑनलाइन या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में जमा की जा सकती है. पे-इन-स्लिप और अन्य विवरण हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. हवाई यात्रा और अन्य खर्चों की जानकारी अलग से दी जाएगी.
महरम श्रेणी में महिलाओं के लिए 500 सीटें आरक्षित: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर में महरम श्रेणी में महिलाओं के लिए 500 सीटें आरक्षित की हैं. ऐसे मामलों में महिलाएं जिनके महरम का चयन हो चुका है. लेकिन, वे आवेदन नहीं कर पायी थीं, 9 दिसंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी में हज यात्रा 2025 के लिए आए 17 हजार आवेदन, हज कमेटी के अध्यक्ष ने तारीख बढ़ाए जाने को लिखा पत्र
महिला आवेदकों के लिए निम्न शर्तें लागू हैं: पहली बार हज यात्रा होनी चाहिए. पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी, 2025 तक अनिवार्य. आवेदन के समय पासपोर्ट, फोटो, पता प्रमाण और महरम के साथ रिश्ते का प्रमाण अपलोड करना होगा.500 से अधिक आवेदन होने पर चयन ऑनलाइन लॉटरी से होगा, जिसकी प्रक्रिया 11 दिसंबर तक पूरी की जाएगी.
प्रशिक्षकों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू:सर्कुलर के अनुसार, हज यात्रियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षकों का चयन किया जाएगा. आवेदन 4 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2024 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं. प्रशिक्षकों का चयन हज यात्रियों की संख्या के आधार पर होगा.आवेदनकर्ता की आयु 25-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदक के पास हज का अनुभव, भाषा पर पकड़ और कंप्यूटर की जानकारी होना अनिवार्य है. साक्षात्कार प्रक्रिया राज्य हज समिति द्वारा की जाएगी.यह प्रशिक्षण जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. हज कमेटी इस बार पारदर्शिता और कुशलता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दे रही है.