ETV Bharat / state

पाकु़ड़ में हाइवा की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Haiwa crushed people. पाकुड़ में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा हिरणपुर थाना में हुआ है. सोहराय पर्व मनाने के दौरान यह घटना घटी है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

Haiwa crushed people while celebrating Sohrai festival in Pakur
Haiwa crushed people while celebrating Sohrai festival in Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 11, 2024, 10:46 AM IST

Updated : Feb 11, 2024, 11:33 AM IST

पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के बिंदाडीह में एक हाइवा की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना देर रात की बतायी जा रही है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही हिरणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

हाइवा की चपेट में आने से दो की मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिंदाडीह गांव में आदिवासी समाज के दर्जनों लोग सोहराय पर्व मना रहे थे, इसी दौरान तेज गति से आ रहे हाइवा की चपेट में आने से रामेश्वर मरांडी एवं देबू सोरेन नामक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी. इस घटना में कई और लोग आसपास ही थे जो बाल-बाल बच गए. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डांगापाड़ा महेशपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. ग्रामीण मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने हटाया जाम

इधर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत एवं ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किये जाने की मिली सूचना पर हिरणपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि पत्थर से लदे हाइवा को जब्त किया गया है.

पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के बिंदाडीह में एक हाइवा की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना देर रात की बतायी जा रही है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही हिरणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

हाइवा की चपेट में आने से दो की मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिंदाडीह गांव में आदिवासी समाज के दर्जनों लोग सोहराय पर्व मना रहे थे, इसी दौरान तेज गति से आ रहे हाइवा की चपेट में आने से रामेश्वर मरांडी एवं देबू सोरेन नामक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी. इस घटना में कई और लोग आसपास ही थे जो बाल-बाल बच गए. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डांगापाड़ा महेशपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. ग्रामीण मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने हटाया जाम

इधर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत एवं ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किये जाने की मिली सूचना पर हिरणपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि पत्थर से लदे हाइवा को जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ेंः

विवाह का कार्ड बांटकर लौट रहे थे ससुर और दामाद, सड़क दुर्घटना में गई दोनों की जान

देवघर में सड़क हादसाः जैप 5 की बस ने स्कूल जा रहे तीन भाई-बहन को कुचला, हादसे में छात्रा की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

दुमका में सड़क हादसाः अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Feb 11, 2024, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.