ETV Bharat / state

दिल्ली में शादी के एक दिन पहले पिता ने की बेटे की हत्या, मातम में बदली खुशियां - Gym owner killed in delhi

Gym owner killed in delhi: देवली एक्सटेंशन में शादी के घर में उस वक्त मातम छा गया, जब दूल्हे की बारात से कुछ घंटों पहले ही हत्या कर दी गई, पुलिस के मुताबिक मृतक गौरव पर धारदार हथियार से हमला किया गया. युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता ने ही की है.

south Delhi gym owner killed
south Delhi gym owner killed
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 8, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Mar 8, 2024, 11:22 AM IST

मृतक के परिजन

नई दिल्ली: दिल्ली के देवली एक्सटेंशन इलाके से इंसानियत को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान गौरव सिंघल के रूप में हुई है. वह पिछले कई वर्षों से जिम संचालक के रूप में कार्य करता था. मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि बुधवार देर रात 12:30 बजे इस मामले की पीसीआर पुलिस को मिली थी. इसमें बताया गया था कि देवली एक्सटेंशन के राजू पार्क में एक शख्स पर जानलेवा हमला किया गया है.

पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वहां युवक को खून से लथपथ देखा. इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. मामले की जांच के दौरान युवक के पिता के गायब होने से पुलिस को शक हुआ. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार शाम को उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांच में पता चला कि मृतक के ऊपर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था. इस घटना के बाद घर में मातम पसर गया है. गुरुवार को ही गौरव की शादी थी, जिसके चलते घर में काफी मेहमान भी आए हुए थे. साथ ही शादी की रस्में की जा रही थी. घटना की सूचना के बाद आसपास के लोग स्तब्ध हैं. वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-पुलिसकर्मी की हत्या करने के दोषियों ने कोर्ट में आय संबंधी हलफनामा दाखिल किया

मृतक के परिजन

नई दिल्ली: दिल्ली के देवली एक्सटेंशन इलाके से इंसानियत को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान गौरव सिंघल के रूप में हुई है. वह पिछले कई वर्षों से जिम संचालक के रूप में कार्य करता था. मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि बुधवार देर रात 12:30 बजे इस मामले की पीसीआर पुलिस को मिली थी. इसमें बताया गया था कि देवली एक्सटेंशन के राजू पार्क में एक शख्स पर जानलेवा हमला किया गया है.

पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वहां युवक को खून से लथपथ देखा. इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. मामले की जांच के दौरान युवक के पिता के गायब होने से पुलिस को शक हुआ. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार शाम को उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांच में पता चला कि मृतक के ऊपर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था. इस घटना के बाद घर में मातम पसर गया है. गुरुवार को ही गौरव की शादी थी, जिसके चलते घर में काफी मेहमान भी आए हुए थे. साथ ही शादी की रस्में की जा रही थी. घटना की सूचना के बाद आसपास के लोग स्तब्ध हैं. वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-पुलिसकर्मी की हत्या करने के दोषियों ने कोर्ट में आय संबंधी हलफनामा दाखिल किया

Last Updated : Mar 8, 2024, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.