ETV Bharat / state

ग्वालियर में आधी रात को फायरिंग से सनसनी,आपसी विवाद में फुफेरे भाई की गोली मारकर हत्या - Gwalior youth shot dead - GWALIOR YOUTH SHOT DEAD

ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में सोमवार आधी रात को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सोमवार सुबह से इलाके में तनाव है. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. हत्या का आरोपी मृतक का ममेरा भाई है.

Gwalior youth shot dead
ग्वालियर में फुफेरे भाई की गोली मारकर हत्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 12:52 PM IST

ग्वालियर। थाटीपुर में रहने वाले नरोत्तम गुर्जर और लोकेंद्र घुरैया आपस मे रिश्तेदार हैं और पड़ोस में रहते हैं. दोनों एक समारोह में शामिल होने के बाद साथ में सोमवार देर रात घर लौट रहे थे. रास्ते में उनके बीच कुछ विवाद हुआ है. विवाद के दौरान आधी रात को लोकेंद्र घुरैया ने 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक से नरोत्तम गुर्जर की गोली मार कर हत्या कर दी. आरोपी लोकेन्द्र रिश्ते में नरोत्तम का भाई लगता है. हत्या की वजह दष्टौन समारोह में किसी बात को लेकर विवाद है.

ग्वालियर में आधी रात को फायरिंग से सनसनी (ETV BHARAT)

दोनों एक कार्यक्रम से देर रात घर लौटे

घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. मृतक दुल्लपुर गांव का ररहने वाला था. आरोपी भी इसी गांव का रहने वाला है. बताया गया है नरोत्तम और लोकेंद्र गांव के कुछ लोगों के साथ एक समारोह में शामिल होने गए थे. जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. कार्यक्रम में मौजूद समाज के लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था, लेकिन जब दोनों घर लौट रहे थे, तभी घर से कुछ ही दूरी पर एक बार फिर दोनों उलझ गए.

ALSO READ:

देवास में दिनदहाड़े गोलीकांड, संस्था राम-राम से जुड़े सदस्य की बदमाशों ने की निर्मम हत्या

बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर पिता को मार डाला, पुलिस को सुनाई मौत की झूठी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा

राइफल से चलाई गोली, मौके पर मौत

इस दौरान लोकेंद्र के पास 315 बोर की बंदूक थी. तैश में आकर लोकेंद्र ने नरोत्तम को गोली मार दी और भाग निकला. गोली लगते ही नरोत्तम जमीन पर गिर गया. परिजन व गांव वालों ने बेहोशी की हालत में लहूलुहान नरोत्तम को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां नब्ज टटोलते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर और अस्पताल में दोनों ही स्थानों पर पहुंच गई. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक षियाज केएम का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

ग्वालियर। थाटीपुर में रहने वाले नरोत्तम गुर्जर और लोकेंद्र घुरैया आपस मे रिश्तेदार हैं और पड़ोस में रहते हैं. दोनों एक समारोह में शामिल होने के बाद साथ में सोमवार देर रात घर लौट रहे थे. रास्ते में उनके बीच कुछ विवाद हुआ है. विवाद के दौरान आधी रात को लोकेंद्र घुरैया ने 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक से नरोत्तम गुर्जर की गोली मार कर हत्या कर दी. आरोपी लोकेन्द्र रिश्ते में नरोत्तम का भाई लगता है. हत्या की वजह दष्टौन समारोह में किसी बात को लेकर विवाद है.

ग्वालियर में आधी रात को फायरिंग से सनसनी (ETV BHARAT)

दोनों एक कार्यक्रम से देर रात घर लौटे

घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. मृतक दुल्लपुर गांव का ररहने वाला था. आरोपी भी इसी गांव का रहने वाला है. बताया गया है नरोत्तम और लोकेंद्र गांव के कुछ लोगों के साथ एक समारोह में शामिल होने गए थे. जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. कार्यक्रम में मौजूद समाज के लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था, लेकिन जब दोनों घर लौट रहे थे, तभी घर से कुछ ही दूरी पर एक बार फिर दोनों उलझ गए.

ALSO READ:

देवास में दिनदहाड़े गोलीकांड, संस्था राम-राम से जुड़े सदस्य की बदमाशों ने की निर्मम हत्या

बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर पिता को मार डाला, पुलिस को सुनाई मौत की झूठी कहानी, ऐसे हुआ खुलासा

राइफल से चलाई गोली, मौके पर मौत

इस दौरान लोकेंद्र के पास 315 बोर की बंदूक थी. तैश में आकर लोकेंद्र ने नरोत्तम को गोली मार दी और भाग निकला. गोली लगते ही नरोत्तम जमीन पर गिर गया. परिजन व गांव वालों ने बेहोशी की हालत में लहूलुहान नरोत्तम को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां नब्ज टटोलते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर और अस्पताल में दोनों ही स्थानों पर पहुंच गई. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक षियाज केएम का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.