ETV Bharat / state

ICICI बैंक के नाम पर फर्जीवाड़ा, शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का झांसा देकर 28 लाख की ठगी - Gwalior stock market fraud - GWALIOR STOCK MARKET FRAUD

शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर ग्वालियर के कारोबारी से 28 लाख की ठगी की गई. आरोपी ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक का कर्मचारी बताया और कारोबारी को बैंक के एप के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश करने की सलाह दी थी.

GWALIOR STOCK MARKET FRAUD
शेयर बाजार में मोटा मुनाफ का झांसा देकर कारोबारी से 28 लाख की ठगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 8:08 PM IST

ग्वालियर। शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दीनदयाल नगर में रहने वाले जितेंद्र तिवारी नामक कारोबारी के साथ अज्ञात अपराधी ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर अपने बैंक के कथित ऐप को डाउनलोड करवाया और कारोबारी का अकाउंट खाली कर दिया.

बैंक के फर्जी एप के माध्यम से शेयर बाजार में लाखों की ठगी (ETV Bharat)

कारोबारी से 28 लाख की ठगी

कारोबारी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि करीब 4 महीने पहले टेलीग्राम पर मैसेज आया था. मैसेज करने वाले ने अपने आप को आईसीआईसीआई बैंक का कर्मचारी बताया और उसने दावा कि यदि बैंक के एप से शेयर बाजार में निवेश किया जाए तो बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है. जिसके बाद कारोबारी को एप डाउनलोड कराया और शेयर बाजार में कुछ पैसे निवेश करने को कहा. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि "निवेश के बाद कारोबारी को मोटा मुनाफा दिया गया, जिससे कारोबारी को अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा हो गया. इसके बाद कारोबारी से धीरे-धीरे करके 28 लाख से अधिक की रकम का निवेश करा दिया गया और ठगी की गई."

ये भी पढ़ें:

ऑनलाइन ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान के हवाला से जुड़े तार, 15 लाख से ज्यादा बरामद

ऑनलाइन ठगी के नये-नये पैंतरों से रहिए सावधान, गूगल रिव्यू पेड प्रमोशन के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स कर रहे धोखा

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कारोबारी को अचानक अपने निवेश पर मुनाफा दिखना बंद हो गया तो उसने कर्मचारी से संपर्क किया. फर्जी कर्मचारी ने टालमटोल करना शुरू कर दिया तो उसे ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की. बताया गया कि करीब 2 महीने पुलिस के अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद सोमवार को अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ग्वालियर। शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दीनदयाल नगर में रहने वाले जितेंद्र तिवारी नामक कारोबारी के साथ अज्ञात अपराधी ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर अपने बैंक के कथित ऐप को डाउनलोड करवाया और कारोबारी का अकाउंट खाली कर दिया.

बैंक के फर्जी एप के माध्यम से शेयर बाजार में लाखों की ठगी (ETV Bharat)

कारोबारी से 28 लाख की ठगी

कारोबारी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि करीब 4 महीने पहले टेलीग्राम पर मैसेज आया था. मैसेज करने वाले ने अपने आप को आईसीआईसीआई बैंक का कर्मचारी बताया और उसने दावा कि यदि बैंक के एप से शेयर बाजार में निवेश किया जाए तो बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है. जिसके बाद कारोबारी को एप डाउनलोड कराया और शेयर बाजार में कुछ पैसे निवेश करने को कहा. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि "निवेश के बाद कारोबारी को मोटा मुनाफा दिया गया, जिससे कारोबारी को अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा हो गया. इसके बाद कारोबारी से धीरे-धीरे करके 28 लाख से अधिक की रकम का निवेश करा दिया गया और ठगी की गई."

ये भी पढ़ें:

ऑनलाइन ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान के हवाला से जुड़े तार, 15 लाख से ज्यादा बरामद

ऑनलाइन ठगी के नये-नये पैंतरों से रहिए सावधान, गूगल रिव्यू पेड प्रमोशन के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स कर रहे धोखा

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कारोबारी को अचानक अपने निवेश पर मुनाफा दिखना बंद हो गया तो उसने कर्मचारी से संपर्क किया. फर्जी कर्मचारी ने टालमटोल करना शुरू कर दिया तो उसे ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की. बताया गया कि करीब 2 महीने पुलिस के अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद सोमवार को अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.