ETV Bharat / state

ग्वालियर में तेज रफ्तार कार मैरिज हॉल की दीवार से टकराई, दो युवकों की मौत, 2 गंभीर - Gwalior road accident - GWALIOR ROAD ACCIDENT

ग्वालियर में रविवार देर रात तेज रफ्तार कार वैक्वेट हॉल की दीवार से टकराई. इस हादसे में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर के बेटे सहित दो लोगों की मौत हो गई. हादसे दो लोग गंभीर घायल हुए हैं.

Gwalior road accident
ग्वालियर सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 2:19 PM IST

सिर में गंभीर चोट लगने से 2 युवकों की मौत (ETV BHARAT)

ग्वालियर। सड़क हादसे में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिशिर श्रीवास्तव के बेटे वारिद और उसके दोस्त ऋषभ सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. उनके दो दोस्त इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. ये लोग अपने किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने रविवार रात को शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित एक होटल में गए थे. वहां से लौटते समय जब इनकी कार तेज रफ्तार में विक्की फैक्ट्री के पास स्थित वीनस बैंक्वेट की दीवार से टकराई तो उसके परखच्चे उड़ गए.

सिर में गंभीर चोट लगने से 2 युवकों की मौत

गाड़ी चला रहे ऋषभ और आगे बैठे वारिद श्रीवास्तव की मौके पर ही सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण मौत हो गई. जबकि उनके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. नगर निगम के एक अधिकारी की बेटे की मौत के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सोमवार सुबह ऋषभ और वारिद के शव का पोस्टमार्टम करा कर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.

ALSO READ:

उज्जैन में चलती कार बनी आग का गोला, महाकाल के दर्शन कर रायपुर लौट रहे थे श्रद्धालुओं के साथ हादसा

देवास में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, सीधी में नहर में समाई स्कॉर्पियो

शासकीय वाहन को ले गए बर्थडे पार्टी में

इस घटना से नगर निगम सहित प्रशासनिक अमले में गम का माहौल है. नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर चुनाव तैयारी में जुटे हुए थे. जैसे ही उन्हें यह खबर मिली वह अस्पताल पहुंच गए. झांसी रोड पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जो एसयूवी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उस पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ है. नगर निगम से अटैच इस गाड़ी को ही युवक बर्थडे पार्टी में लेकर गए थे.

सिर में गंभीर चोट लगने से 2 युवकों की मौत (ETV BHARAT)

ग्वालियर। सड़क हादसे में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर शिशिर श्रीवास्तव के बेटे वारिद और उसके दोस्त ऋषभ सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. उनके दो दोस्त इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. ये लोग अपने किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने रविवार रात को शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित एक होटल में गए थे. वहां से लौटते समय जब इनकी कार तेज रफ्तार में विक्की फैक्ट्री के पास स्थित वीनस बैंक्वेट की दीवार से टकराई तो उसके परखच्चे उड़ गए.

सिर में गंभीर चोट लगने से 2 युवकों की मौत

गाड़ी चला रहे ऋषभ और आगे बैठे वारिद श्रीवास्तव की मौके पर ही सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण मौत हो गई. जबकि उनके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. नगर निगम के एक अधिकारी की बेटे की मौत के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सोमवार सुबह ऋषभ और वारिद के शव का पोस्टमार्टम करा कर उन्हें अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.

ALSO READ:

उज्जैन में चलती कार बनी आग का गोला, महाकाल के दर्शन कर रायपुर लौट रहे थे श्रद्धालुओं के साथ हादसा

देवास में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, सीधी में नहर में समाई स्कॉर्पियो

शासकीय वाहन को ले गए बर्थडे पार्टी में

इस घटना से नगर निगम सहित प्रशासनिक अमले में गम का माहौल है. नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर चुनाव तैयारी में जुटे हुए थे. जैसे ही उन्हें यह खबर मिली वह अस्पताल पहुंच गए. झांसी रोड पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जो एसयूवी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उस पर मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ है. नगर निगम से अटैच इस गाड़ी को ही युवक बर्थडे पार्टी में लेकर गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.