ग्वालियर: मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश के बाद कई इलाकों में अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है. वहीं एक बार फिर मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी स्कूलों में एलकेजी से लेकर आठवीं तक की छुट्टी घोषित कर दी है. ग्वालियर में भी बुधवार सुबह स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से एक दिन की छुट्टी घोषित किए जाने की सूचना दी गई लेकिन तब तक कई स्कूलों में बच्चे पहुंच चुके थे.
स्थगित की जा रहीं परीक्षाएं
इन दिनों ज्यादातर निजी स्कूलों में स्थानीय परीक्षा चल रही है. ऐसे में बारिश की वजह से कई छात्र स्कूल नहीं पहुंच पाए. परीक्षाएं छूटने की वजह से पालकों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है. ऐसे सभी बच्चे जो बारिश के चलते परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएं हैं वो आगामी दिनों में भी अपनी परीक्षा दे सकेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी करते हुए वर्तमान में चल रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में ये परीक्षाएं आगे की तारीख में कराए जाने की बात कही गई है.
कई स्कूलों में भरा पानी, छात्र परेशान
बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्कूलों में जल भराव की भी स्थिति है. ऐसे में छात्रों को स्कूल पहुंचने में हो रही परेशानी को देखते हुए आठवीं तक छुट्टी घोषित की गई है. फिलहाल अन्य स्कूलों में कक्षा 9वीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए ही क्लासें संचालित की जा रही हैं. जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार का कहना है कि "अब तक किसी स्कूल में जलभराव की वजह से छात्रों के स्कूल न पहुंचने की परेशानी तो सामने नहीं आयी है लेकिन फिर भी कक्षा 8वीं तक अवकाश घोषित किया है. जबकि नौवीं से 12वीं के छात्रों को स्कूल पहुंचने में ज़्यादा परेशानी नहीं आएगी, इसलिए उनके लिए कक्षाएं संचालित होती रहेंगी."
ये भी पढ़ें: सिंगरौली में आफत की बारिश, कई गांवों से संपर्क टूटा, पुलिस व बचाव दल तैनात मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई लोगों की आफत, स्कूलों में घोषित की गई छुट्टी |
गुरुवार के अवकाश का निर्णय देर शाम तक
जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने कहा कि "चूंकि मंगलवार देर शाम से ही यहां बारिश हो रही है इसकी वजह से बुधवार का अवकाश रखा गया था, अब गुरुवार को अवकाश का निर्णय बुधवार देर शाम तक की स्थिति देखने के बाद किया जाएगा. यदि बारिश जारी रही तो अवकाश के संबंध में आदेश जारी करेंगे अन्यथा गुरुवार को यथावत स्कूल संचालित किए जा सकेंगे."