ग्वालियर। अवैध रेत से भरे डंपर और ट्रैक्टर ट्राली को रोकने को लेकर खनिज और राजस्व अधिकारियों पर हमला करने की कोशिश की गई. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी कान्हा यादव पुलिस राजस्व और खनिज अधिकारियों को गाली देता नजर आ रहा है और अपने समर्थकों ने साथ लोहे के रॉड से हमले की कोशिश कर रहा है. वहीं, डंपर से सड़क पर ही रेत को अनलोड कर दिया गया.
डरा, धमका कर छुड़ा ले गया डंपर
अवैध रेत से भरे वाहनों को पकड़ने के लिए मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव राइजिंग स्कूल के पास मंगलवार को संयुक्त टीम ने चेकिंग पॉइंट लगाया था. जिसमें राजस्व खनिज अधिकारी भी शामिल थे. इस दौरान अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली और डंपर को पीछा कर रोका गया और खनिज अधिकारी उसका वीडियो बनाने लगे. जब अधिकारी डंपर को ले जाने की कोशिश करने लगे तो वहां डंपर मालिक कान्हा यादव पहुंच गया, जो अधिकारियों को डराने और धमकाने लगा. कान्हा यादव ने अधिकारियों पर लोहे की रॉड से हमला करने की भी कोशिश की और डंपर छुड़ाकर ले गया.
ये भी पढ़ें: बालू लदे टैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल रोक के बावजूद नर्मदा नदी से रेत का अवैध खनन जारी, माफियाओं ने बना दिए रेत के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ |
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध बालू ढुलाई
बताया जा रहा है कि डंपर पर लगाए गए नंबर प्लेट पर भी किसी अन्य वाहन का नंबर लगा हुआ था. वहीं, राजस्व अधिकारी राजेश गंगेले की शिकायत पर मुरार थाना पुलिस ने कान्हा यादव और उसके साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर डंपर चलाने और गाली-गलौज सहित मारपीट की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. ग्वालियर सीएसपी राजीव जंगले ने बताया कि कान्हा यादव पर मुरार थाने में पहले से भी मुकदमा दर्ज है.