GWALIOR UJJAIN VANDE BHARAT EXPRESS: मध्य प्रदेश में लगातार रेलवे अपनी सुविधाओं में विस्तार कर रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जहां सभी बड़े शहरों में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाए जा रहे हैं, तो वहीं वंदे भारत ट्रेन भी सौगातों के रूप में मिल रही है. अब तक इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खजुराहो, दिल्ली के बीच रेल यात्री वंदे भारत ट्रेन से सफर कर रहे हैं, लेकिन अब एक और ट्रेन रूट इस श्रृंखला में शामिल हो सकती है. ग्वालियर से इंदौर के बीच भी जल्द वंदे भारत के संचालन की बात सामने आ रही है.
ग्वालियर-इंदौर के बीच करना पड़ता है लंबा सफर
असल में हर महीने लाखों लोग उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन के लिए जाते हैं, लेकिन उज्जैन तक जाने के लिए ग्वालियर चंबल अंचल और दिल्ली से सिर्फ दो ही रूट हैं. जिनमें या तो ग्वालियर से इंदौर लाइन है, ग्वालियर से भोपाल और वाहन से उज्जैन जाया जा सकता है. यह रूट यात्रियों के लिए काफी लंबा पड़ता है. ग्वालियर इंदौर के बीच रेल रूट तो है, लेकिन यहां गाड़ियों का संचालन सीमित है. इस रास्ते पर चार से पांच ट्रेनों को ही रेलवे द्वारा चला जा रहा है. जिनमें हाई स्पीड या सेमी हाई स्पीड ट्रेन नहीं है. ऐसे में यात्रियों को 14 घंटे का सफर तय करना पड़ता है.
रेल मंत्री ने दिया जल्द सर्वे कराने का आश्वासन
यात्रियों और श्रद्धालुओं को हो रही इस परेशानी को देखते हुए ग्वालियर संसद भारत सिंह कुशवाह ने बड़ी पहल की है. उन्होंने मंगलवार को दिल्ली में रेल मंत्री से अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपकर ग्वालियर से महाकाल उज्जैन रूट पर इंदौर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की है. खुशी की बात इस क्षेत्र की जानता के लिए यह भी है कि रेल मंत्री ने भी ग्वालियर से महाकाल नगरी उज्जैन वाया इंदौर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन के लिए ट्रैफिक का सर्वे कराने का आश्वासन भी दिया है. इस बात की जानकारी खुद ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने दी है.
संसद में भी उठायी थी मांग
बता दें कि पूर्व में भी संसद भारत सिंह कुशवाहा लोकसभा में संबोधन के दौरान इस मांग को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने रख चुके थे. अब उन्होंने मुलाकात कर वंदे भारत ट्रेन के संबंध में मांग पत्र भी सौंप दिया है. ऐसे में रेल मंत्री के आश्वासन के बाद जल्द इस रूट पर वंदे भारत संचालन के लिए सर्वे कार्य शुरू होगा. अगर सब ठीक रहा तो ग्वालियर उज्जैन के बीच एक बड़ी सौगात वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में यात्रियों को मिलेगी. वे इंदौर तक का सफर 14 घंटे की बजाय लगभग 7 घंटे में कर सकेंगे. हालांकि इसके किराए से लेकर स्टॉपेज तक की बात सर्वे होने के बाद रेलवे बोर्ड की ट्रेन को स्वीकृति के बाद होगी.
- तूफान मचाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी, 160 की स्पीड के लिए तैयार हुआ एमपी में ट्रैक
- यूपी बिहार जाने के लिए पटरी पर 5 स्टार ट्रेन, 20 कोच की 2 प्रीमियम वंदे भारत एक्सप्रेस दिसंबर से
उज्जैन जाने करना पड़ता है लंबा इंतजार
ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कि "हर महीने हमारे क्षेत्र से लाखों श्रद्धालु उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए जाते हैं, ग्वालियर इंदौर रूट पर सीमित ट्रेन होने से रिजर्वेशन की दिक्कत होती है. यात्रियों को उज्जैन तक पहुंचने में परेशानी होती है. ऐसे में ग्वालियर से अगर वंदे भारत इंदौर होते हुए उज्जैन तक जाएगी तो यात्रियों और श्रद्धालुओं को सुविधा रहेगी.
सफर में समय भी कम लगेगा. इस बात का ध्यान रखते हुए रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है. उन्होंने जल्द इसके लिए ग्वालियर इंदोर रूट पर ट्रैफिक सर्वे का आश्वासन दिया है. यह काम पूरा हुआ तो अपने क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात होगी."