ग्वालियर : इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से क्षेत्र को बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि यह आयोजन एक बार फिर ग्वालियर को उद्योग क्षेत्र में नई उड़ान देने का काम करेगा. इस कार्यक्रम के मौके पर देश और विदेश के तमाम निवेशक यहां पहुंचे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इस आयोजन से ग्वालियर चंबल क्षेत्र में व्यापार और व्यवसाय बढ़ने की उम्मीद जताई है. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, '' आज जो निवेशक यहां आए हैं, वे यहां निवेश करेंगे. उससे इस क्षेत्र में व्यवसाय और उद्योग बढ़ेगा, इंडस्ट्रीज बढ़ेंगी.
ग्वालियर-चंबल में निवेश की अपार संभावनाएं
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, '' स्वाभाविक रूप से पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय में बहुत विकसित हुआ है. आज रोड इंफ्रास्ट्रक्चर देख लें और कनेक्टिविटी बढ़ी है. हाईवेज बड़े हुए हैं और कृषि क्षेत्र का रकबा बढ़ा है. मध्य प्रदेश सरप्लस बिजली का स्टेट बना है और ग्वालियर-चंबल अंचल में इसका अच्छा असर दिखाई देता है. ग्वालियर-चंबल अंचल में निवेश की बहुत संभावना है. इंडस्ट्री में निवेश हो, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी निवेश हो, जब सभी क्षेत्रों में निवेश होगा तो हम और विकास करेंगे. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, '' यह कॉन्क्लेव, राज्य में निवेश और विकास की असीमित संभावनाओं का लाभ उठाने का सुनहरा अवसर है.'' सिंधिया ने कॉन्क्लेव से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया.
कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा दे रही सरकार
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इन्वेस्टर्स के बीच कहा, '' इस क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योग की आवश्यकता है और कृषि के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार ने और केंद्र सरकार ने भी लगातार प्रयास किए हैं. यहां हॉर्टिकल्चर बोर्ड का ऑफिस खोला गया, नूराबाद में एक्सीलेंस सेंटर इंडो इजराइल गवर्नमेंट की मदद से खोला गया और हाईटेक नर्सरी भी ग्वालियर में शुरू की गई है. अब ऐरोफोनिक लैब भी यहां बनाने का प्रयास हो रहा है. यह खेती को बढ़ावा देने के प्रयास है.
ग्वालियर आगमन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी का समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन।#InvestMP #RICGwalior pic.twitter.com/myVQsUy5qW
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 28, 2024
सांसद ने गिनाए क्षेत्र के लिए अनुकूल उद्योग
ग्वालियर से बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह ने भी इस आयोजन से ग्वालियर के औद्योगिक विकास और ग्वालियर के क्षेत्रीय युवाओं को बेहतर रोजगार की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, '' ग्वालियर में डिफेंस से लेकर फूड प्रोसेसिंग तक में उद्योग की अच्छी संभावनाएं हैं. जो इस क्षेत्र को आगे ले जाने का काम करेंगी.''