ग्वालियर। ग्वालियर में केमिकल ढोने वाले टैंकर वाहन से शराब की पेटियां जब्त की गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर अनेको जगह चेकिंग कार्य किया जा रहा है. पुलिस अवैध हथियार और नशीले पदार्थों के खरीद फरोख्त पर नजर गड़ाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली और अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश किया गया है. शराब और टैंकर को जब्त कर टैंकर मालिक और तस्कर गिरोह के खिलाफ पुलिस जांच शुरू कर दी है.
ग्वालियर में 702 पेटी शराब जब्त
पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान में पंजीकृत आइसर कंपनी का टैंकर में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने सूचना के आधार पर अफसरों की एक टीम बनाकर महाराजपुर पुलिस के साथ हाईवे पर बाईपास क्षेत्र में पहुंची. जहां संदिग्ध टैंकर पुलिस को मुरैना की ओर से आते देखा गया. पुलिस को देखकर ट्रक ड्राइवर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. टैंकर की जांच की गई तो उसमें करीब 702 अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी मिली. जिन्हें जब्त किया गया.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस से पुछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम अचलाराम है और वह राजस्थान में बाड़़मेर जिले के धीरासर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने जब टैंकर की तलाशी ली तो उसके अंदर शराब की पेटियां भरी हुई थी. ये सभी शराब अंग्रेजी और हाई रेंज की है. इसमें कुछ बियर की पेटियां भी है. कुल मिलाकर 702 से ज्यादा अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त की गई है. इसकी कीमत लगभग 52 लाख बताई गई है. पुलिस ने बताया कि "अचलराम को सीकर में कोई मनीष नाम के व्यक्ति ने इसे टैंकर हैंडओवर किया था. इस घटना में शामिल अन्य लोगों की जांच की जा रही है."
अंतरराज्यीय शराब तस्करी
आयसर कंपनी की सल्फ्यूरिक एसिड टैंकर की मदद से शराब तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था. टैंकर वाहन को ऑल इंडिया परमिट प्राप्त था. मुरैना से होते हुए भोपाल के रास्ते टैंकर नागपुर जा रहा था. शराब की पेटियों को महाराष्ट्र से गुजरात भेजी जानी थी. एसिड टैंकर के आड़ में अंतरराज्यीय शराब तस्करी की जा रही थी.