ग्वालियर। चंबल अंचल के लोगों को केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने एक और तोहफा दिया है. जल्द ही ग्वालियर और मुंबई के बीच एक नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है, यह डायरेक्ट फ्लाइट होगी. इस नई हवाई सेवा की सौगात से चंबल अंचल के लोगों का मुंबई जाना अब और आसान हो जाएगा.
उद्धाटन के पहले एक और सौगात
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबसे उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी संभाली है तब से देश में हवाई सेवाओं में लगातार विस्तार होता जा रहा है. देश में दोगुने एयरपोर्ट, एयर कनेक्टिविटी समेत फ्लाइट की कीमतों को कम करने से आम आदमी के लिये भी अब हवाई यात्रा आसान कर दी है. ग्वालियर में भी आलीशान एयरपोर्ट बनकर तैयार है, इसका उद्घाटन हो उससे पहले ही एक और सौगात केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर चंबल अंचल को दे दी है. हवाई यात्राओं में विस्तार करते हुए कुछ ही दिनों में ग्वालियर और मुंबई के बीच एक नई फ्लाइट शुरू होने जा रही है.
सिंधिया ने X पर पोस्ट कर दी जानकारी
इस नई हवाई सेवा के बारे में जानकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर जानकारी साझा की है. 27 फरवरी को एक नई हवाई सेवा ग्वालियर से मुंबई के बीच शुरू की जाने वाली है. ये फ्लाइट अकासा एयर लाइंस द्वारा शुरू की जा रही है जो हफ्ते में एक दिन डायरेक्ट फ्लाइट संचालित करेगी.
ये भी पढ़ें: |
लगातार हवाई यात्राओं का विस्तार
ग्वालियर मुंबई के बीच इस डायरेक्ट फ्लाइट के शुरू होने से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सुविधा हो जाएगी. बीते तीन वर्षों में इस क्षेत्र से हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा देखा गया है. आज ग्वालियर से जम्मू, नई दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद समेत मुंबई और इंदौर के लिये फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं. अब एक और डायरेक्ट फ्लाइट ग्वालियर मुंबई के बीच उड़ान भरेगी.