ETV Bharat / state

एयरपोर्ट को कलात्मक व सांस्कृतिक रूप देने वाली डिजाइनर की ईटीवी भारत से चर्चा, बताया सिंधिया ने क्या दिये थे आदेश - gwalior airport interior Designer

Gwalior New Airport Interior Designer: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी को दो एयरपोर्ट टर्मिनल की सौगात दी है. ग्वालियर और जबलपुर के नए एयर टर्मिनल का उद्घाटन किया. दोनों ही एयरपोर्ट्स बेहद खूबसूरत और सांस्कृतिक झलक के साथ तैयार किए गए हैं. ग्वालियर एयरपोर्ट को आधुनिकता के साथ कलात्मक और सांस्कृतिक रूप देने वाली डिजाइनर मासूमा से बात की ईटीवी भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव ने...

Gwalior New Airport Interior Designer
ग्वालियर एयरपोर्ट डिजाइनर मासूमा से खास बातचीत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 8:31 PM IST

ग्वालियर एयरपोर्ट डिजाइनर मासूमा से खास बातचीत

ग्वालियर। शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल आधुनिकता और संस्कृति का बेजोड़ नमूना है. इस नये एयरटर्मिनल को बनाने के लिए करीब 500 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. वहीं, ग्वालियर के नये एयरपोर्ट को पूरी तरह ग्वालियर चंबल अंचल की संस्कृति और कला थीम में तैयार किया गया है और इसे तैयार करने वाली इंटीरियर डिजाइनर है श्रीमती मासूमा. जिन्होंने इस क्षेत्र की कला को बेहद बारीकी से उकेरा और तैयार कराया है.

Gwalior New Airport Interior Designer
ग्वालियर एयरपोर्ट पर लगा झूमर

चेलेंजिंग था ग्वालियर एयरपोर्ट पर आर्ट डिजाइन

ईटीवी भारत से बात करते हुए श्रीमती मासूमा ने कहा कि, "इस एयरपोर्ट को डिजाइन करना बहुत चेलेंजिंग था, क्योंकि इसके लिए समय कम था और क्वॉलिटी कंप्रोमाइज नहीं की जा सकती थी. खुद केंद्रीय मंत्री सिंधिया इसमें इनवॉल्व थे उन्होंने एक एक चीज खुद देखी. बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोग भी शामिल हुए, ये अब तक का सबसे कम समय में तैयार होने वाला ग्रीन एयरपोर्ट है."

मंत्री की डिमांड थी 'वोकल फॉर लोकल'

एयरपोर्ट के लुक को लेकर बात करते हुए मासूमा ने बताया कि,"इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया का पूरा सहयोग रहा है. उन्होंने मुझसे कहा था कि, इस पूरे एयरपोर्ट में ग्वालियर का इतिहास और संस्कृति दर्शाना है, साथ ही उनके आदेश था कि वोकल फॉर लोकल, यानी स्थानीय कलाकार ही करेंगे."

Gwalior New Airport Interior Designer
ग्वालियर एयरपोर्ट पर दिखा कला का नमूना

Also Read:

'हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक' काम की रफ्तार पिछड़ने नहीं देंगे, CM ने मजदूर वर्ग को दी बड़ी सौगातें

अमेरिका-इंग्लैंड नहीं यह है ग्वालियर का वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट, एंट्री करते ही होगा कला संस्कृति और इतिहास का दीदार

पीएम मोदी ने जबलपुर और ग्वालियर के भव्य एयरपोर्ट का किया लोकार्पण, एमपी में 2 और देश में 16 नए टर्मिनल्स

22 महिलाओं ने तैयार किया अनोखा सीलिंग आर्ट

नये एयरपोर्ट पर बने सीलिंग आर्ट को देखते ही सबकी निगाहें उस पर थम जाती हैं. एक अनोखा झूमर जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल की संस्कृति और कला का समावेश देखते ही बनता है. इसके बारे में जब हमने सवाल किया तो उन्होंने बताया कि, ''ये पूरा टेक्सटाइल है, इन्हें ग्वालियर के घर की महिलाओं ने तैयार किया है. 22 महिलायों ने इन प्लेट्स पर स्थानीय कलाकारी प्रिंट जैसे चन्देरी, ब्लॉक पेंटिंग, एम्ब्रॉयडरी और जो भी कपड़े पर तैयार होने वाली कलाकारी उन सभी को मिलाकर तैयार किया गया है.''

ग्वालियर एयरपोर्ट डिजाइनर मासूमा से खास बातचीत

ग्वालियर। शहर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल आधुनिकता और संस्कृति का बेजोड़ नमूना है. इस नये एयरटर्मिनल को बनाने के लिए करीब 500 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. वहीं, ग्वालियर के नये एयरपोर्ट को पूरी तरह ग्वालियर चंबल अंचल की संस्कृति और कला थीम में तैयार किया गया है और इसे तैयार करने वाली इंटीरियर डिजाइनर है श्रीमती मासूमा. जिन्होंने इस क्षेत्र की कला को बेहद बारीकी से उकेरा और तैयार कराया है.

Gwalior New Airport Interior Designer
ग्वालियर एयरपोर्ट पर लगा झूमर

चेलेंजिंग था ग्वालियर एयरपोर्ट पर आर्ट डिजाइन

ईटीवी भारत से बात करते हुए श्रीमती मासूमा ने कहा कि, "इस एयरपोर्ट को डिजाइन करना बहुत चेलेंजिंग था, क्योंकि इसके लिए समय कम था और क्वॉलिटी कंप्रोमाइज नहीं की जा सकती थी. खुद केंद्रीय मंत्री सिंधिया इसमें इनवॉल्व थे उन्होंने एक एक चीज खुद देखी. बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोग भी शामिल हुए, ये अब तक का सबसे कम समय में तैयार होने वाला ग्रीन एयरपोर्ट है."

मंत्री की डिमांड थी 'वोकल फॉर लोकल'

एयरपोर्ट के लुक को लेकर बात करते हुए मासूमा ने बताया कि,"इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया का पूरा सहयोग रहा है. उन्होंने मुझसे कहा था कि, इस पूरे एयरपोर्ट में ग्वालियर का इतिहास और संस्कृति दर्शाना है, साथ ही उनके आदेश था कि वोकल फॉर लोकल, यानी स्थानीय कलाकार ही करेंगे."

Gwalior New Airport Interior Designer
ग्वालियर एयरपोर्ट पर दिखा कला का नमूना

Also Read:

'हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक' काम की रफ्तार पिछड़ने नहीं देंगे, CM ने मजदूर वर्ग को दी बड़ी सौगातें

अमेरिका-इंग्लैंड नहीं यह है ग्वालियर का वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट, एंट्री करते ही होगा कला संस्कृति और इतिहास का दीदार

पीएम मोदी ने जबलपुर और ग्वालियर के भव्य एयरपोर्ट का किया लोकार्पण, एमपी में 2 और देश में 16 नए टर्मिनल्स

22 महिलाओं ने तैयार किया अनोखा सीलिंग आर्ट

नये एयरपोर्ट पर बने सीलिंग आर्ट को देखते ही सबकी निगाहें उस पर थम जाती हैं. एक अनोखा झूमर जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल की संस्कृति और कला का समावेश देखते ही बनता है. इसके बारे में जब हमने सवाल किया तो उन्होंने बताया कि, ''ये पूरा टेक्सटाइल है, इन्हें ग्वालियर के घर की महिलाओं ने तैयार किया है. 22 महिलायों ने इन प्लेट्स पर स्थानीय कलाकारी प्रिंट जैसे चन्देरी, ब्लॉक पेंटिंग, एम्ब्रॉयडरी और जो भी कपड़े पर तैयार होने वाली कलाकारी उन सभी को मिलाकर तैयार किया गया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.