ग्वालियर. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश के चंबल क्षेत्र में वोटिंग होगी.मुरैना सीट पर मामला त्रिकोणीय हो चुका है क्योंकि यहां से कांग्रेस ने सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू ) तो बसपा ने रमेश गर्ग को टिकट दिया है. ऐसे में 370 सीट पर जीत का दावा कर रही भारतीय जनता पार्टी ने महीने भर पहले ही मुरैना सीट से शिवमंगल सिंह तोमर को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था. वैसे तो शिवमंगल सिंह मुरैना के दिमनी विधानसभा से पूर्व विधायक रह चुके हैं और लंबे समय तक संगठन के पदाधिकारी रहे हैं लेकिन लंबे समय से जनता का प्रतिनिधित्व उनकी पहुंच से दूर रहा है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए वे जनता के वोट कैसे हासिल करेंगे, इस बारे में शिवमंगल सिंह तोमर से ETV भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव ने खास बातचीत की.
सवाल - पहले विधायक थे संसदीय का चुनाव लड़ रहे हैं, दोनों में कितना अंतर देखते हैं ?
जवाब- ' कोई अंतर नहीं, मेरे लिए तो श्योपुर मुरैना दोनों ही क्षेत्र एक जैसे थे. दोनों जिलों के महामंत्री के रूप में भारतीय जनता पार्टी में मैंने काम किया है. जिले का उपाध्यक्ष भी रहा हूं. संगठन का काम करते-करते सब जगह मेरा संबंध और परिचय है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ौदा से लेकर बुधारे तक पूरी श्योपुर मुरैना सीट है,वह काम कर रहा है. भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक मतदान केंद्र और बूथ और शक्ति केंद्र पर देखें तो मंडल और जिले के सभी लोग काम में लगे हुए हैं. एक तरफ कांग्रेस है, जो गिरी हुई पड़ी है, कांग्रेस के लोग टूट रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी के लोग आपने देखा होगा बालवीर दंडौतिया मुख्यमंत्री के सामने सागर में शामिल हो गए. बहुजन समाज पार्टी भी कुछ पार्टी नहीं रही, ना कांग्रेस कोई पार्टी है. भारतीय जनता पार्टी केडरबेस पार्टी है. इसलिए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सुनिश्चित है. कांग्रेस से कोई टक्कर नहीं है बल्कि यहां तो ऐसा हो गया है कि दोनों ही आपस में मुकाबला करेंगे कि कौन के ज्यादा वोट आए, भारतीय जनता पार्टी बहुत आगे है.
सवाल- कांग्रेस दावा कर रही है कि उनके प्रत्याशी युवा हैं पहले भी सुमावली से विधायक रह चुके हैं, अपनी पैठ बनाना आसान हो जाएगा?
जवाब- 'सुमावली में वह विधायक रहे हैं लेकिन अपने क्षेत्र में कभी नहीं रहे. विधायक रहते हुए उन्होंने धंधा व्यापार किया है. जबकि शिव मंगल सिंह तोमर (खुद) ऐसे कार्यकर्ता सहज और सरल रहे हैं. अपने गांव में बैठकर खेतों में बैठकर लोगों के साथ काम किया है और भारतीय जनता पार्टी की सेवा करते हुए जनसेवा की है. एक दल और एक जन जनता भी वहीं की एक ही दल रहा. वहां के लोगों की सेवा करते हुए 40 साल के इतिहास में राजनीति में कभी मुंह नहीं मोड़ा. जनता से भी नहीं और पार्टी से भी नहीं. एक वो हैं (सत्यपाल सिंह सिकरवार) उन्होंने अपने स्वार्थ और अपने पद के लिए, कांग्रेस का काम किया भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए, अपने भाई को विधायक बनने के लिए पार्टी के खिलाफ काम किया इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें दल से निकाला.'
सवाल- इस बार जनता के बीच कौन से अहम मुद्दे हैं जिन्हें लेकर जाने वाले हैं?
जवाब- ' जनता के बीच जितने मुद्दे थे चाहे वह गरीबों को अनाज देने का मामला हो, चाहे उज्ज्वला गैस देने का मामला है, चाहे अपना मकान देने का मामला है, आगामी समय में शौचालय का मामला है जितना, नल जल से जल पहुंचने का मामला है उनकी गति को तेज करने के लिए और जो माननीय मोदी जी ने कहा है कि तीन करोड़ मकान और देंगे तो नीचे तक उतर जाए और हम लोग आगे भविष्य में युवा लोगों को रोजगार के भी साधन बनाने के लिए आसपास के क्षेत्र में जैसे जरेरुआ है, उस क्षेत्र को औद्योगिक विकास में डेवलप करेंगे और उधर श्योपुर क्षेत्र और मुरैना दोनों में और श्योपुर क्षेत्र में भी औद्योगिक विकास के क्षेत्र में आगे काम करेंगे. मेडिकल कॉलेज मुरैना और श्योपुर दोनों को भारतीय जनता पार्टी ने दिया है. ग्रीन एक्सप्रेस भी हमने यमुना एक्सप्रेस से जोड़कर ग्वालियर होकर निकल रही है, यह भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने दिया है. यहां नेपुरी-सिकरौदा जहां दो-दो घंटे जाम लगा रहता था कांग्रेस के मित्र भी उस जाम में फंसे रहते थे. उन पुलों को बनाने का काम करेंगे और अटार घाट और उसेद घाट जैसे पल बनाकर जिले को विकास की धारा में आगे बढ़ने का काम भरतोय जनता पार्टी ने किया है.'
Read more - मुरैना में बीजेपी नेता अनिल गोयल के आवास पर जीएसटी छापा, दस्तावेज खंगाले मुरैना में मोहन यादव को मोदी की गारंटी, कहा-4 जून के बाद स्पीड पकड़ेगा मध्यप्रदेश का विकास |
सवाल- आपको ऐसा नहीं लगता कि कहीं न कहीं सामान्य वर्ग को अनदेखा किया जा रहा है?
जवाब- ' नहीं किया जा रहा. 9% आरक्षण देकर पहली भारतीय जनता पार्टी है. कांग्रेस ने कभी जीवन में सामान्य वर्ग को 9% आरक्षण नहीं दिया. यह भारतीय जनता पार्टी है जिसने 9 प्रतिशत आरक्षण देकर युवाओं को रोजगार देने की बात सामान्य वर्ग के लोगों को भी पिछड़े वर्ग को भी दी है अनुसूचित जाति को भी दी है और फिर प्रधानमंत्री ने कोई जाति देखकर विकास नहीं किया है. मोदी जी ने कोई जाति देखकर विकास नहीं किया गरीबों को अनाज देना उसमें सभी लोग आ रहे हैं मुस्लिम समाज के लोग भी हैं. शौचालय सबके यहां बन रहे हैं, गरीबों के आवास सभी के यहां है. आयुष्मान भारत कार्ड सबके बना रहे हैं किसी भी क्षेत्र में लाडली बहन का लाभ कमल के फूल वाली सरकार मध्य प्रदेश के जरिए मिल रहा है.