ग्वालियर। जिले के बिजौली थाना क्षेत्र के बिल्हैटी गांव में एक दर्दनाक घटना में पिता पुत्र की मौत हो गई. जबकि पत्नी की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल बिल्हैटी गांव का रहने वाला मुकेश कुशवाह उसकी पत्नी सुमन कुशवाह और 7 साल का बेटा तरुण ने शुक्रवार शाम के वक्त आत्महत्या कर ली. घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि महिला अस्पताल में भर्ती है.
एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या
दरअसल, ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र स्थित बिल्हैटी गांव में माता-पिता और पुत्र ने सामुहिक आत्महत्या की. इत्तेफाक से मुकेश के चाचा मुन्नालाल कुशवाह अचानक अपने भतीजे से मिलने पहुंचे. तब तीनों ही लोग घर में उल्टियां कर रहे थे. यह देख मुन्नालाल को माजरा कुछ समझ नहीं आया. उन्होंने परिजनों की गंभीर हालत देख तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 7 साल के तरुण कुशवाह की शनिवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई. जबकि उसके पिता मुकेश कुशवाह ने रविवार शाम को दम तोड़ दिया. सुमन का फिलहाल का इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बताई गई है. सामूहिक आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस व परिजनों की एकमात्र जीवित बची महिला से बातचीत नहीं हो सकी है.
आत्महत्या के कारणों का लगाया जा रहा पता
मुकेश कुशवाह खेती-बाड़ी करता था. घरवालों के मुताबिक उसे किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं थी. इसलिए उनकी भी समझ में ये घटना नहीं आयी है कि मुकेश ने परिवार सहित आत्मघाती कदम क्यों उठाया. इस मामले में एसडीओपी संतोष पटेल का कहना है कि 'आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. अस्पताल में भर्ती सुमन नामक महिला से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है. मुकेश और सुमन की शादी करीब दस साल पहले हुई थी.'