ग्वालियर। लंबे अर्से के बाद मंगलवार से शुरू हुई जनसुनवाई में पहले ही दिन एक अजीबोगरीब मामला पुलिस अफसर के सामने पहुंचा. जिसमें दो महिलाएं अपने एक ही पति की शिकायत लेकर पहुंची. दोनों महिलाओं ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न धोखाधड़ी व मारपीट के मामले में न्याय की गुहार लगाई. पहली पत्नी निशा का आरोप है कि तीन साल पहले पति उपदेश राठौर ने उसे मासूम बच्चे सहित निकाल दिया, क्योंकि वह अपने लालची ससुरालियों को पांच लाख रुपये नहीं दे सकी थी.
पहली पत्नी के रहते शख्स ने की दूसरी शादी
महिला ने बताया कि उसकी शादी 5 मार्च 2019 को हुई थी. इस बीच पिछले साल उपदेश राठौर व उसके घर वालों ने एक और युवती की जिंदगी बर्बाद कर दी. उसे धोखे में रखकर और पहली शादी के बारे में बिना कुछ बताए, धूमधाम से दूसरी शादी कर ली, लेकिन जब प्रियंका को उसकी पहली शादी और बच्चे के बारे में पता चला तो घर में विवाद हो गया. इस बीच प्रियंका को भी दहेज लोभी उपदेश राठौर उसकी सास, ससुर मनरूप राठौर बहन और जीजा सतीश राठौर ने घर से बेदखल कर दिया. दोनों ही युवतियां अपने पति की धोखाधड़ी और लालच की शिकायत करने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची.
दहेज के लिए दोनों को घर से निकाला बाहर
पुलिस ने दोनों महिलाओं के आवेदन लेकर महिला थाने को निर्देशित किया है कि वह इस मामले में शीघ्र और उचित कार्रवाई करे. पहली पत्नी का आरोप है कि उसे अब अपने पति से बच्चे का हक और खर्चा चाहिए. जबकि दूसरी पत्नी अपनी अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने की मांग कर रही है. इस अजीबोगरीब मामले के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है. पुलिस में इस मामले में अधीनस्थ अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.