ग्वालियर। मध्यप्रदेश के तीसरे चरण में 9 सीटों पर मंगलवार को वोट डाले गए. जिनमें भोपाल, विदिशा, सागर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना, राजगढ़ और बैतूल लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चला. ग्वालियर में 58.86 फीसदी मतदान हुआ. ग्वालियर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के भारत सिंह कुशवाहा और कांग्रेस के प्रवीण पाठक के बीच है. भारत सिंह कुशवाहा पिछली विधानसभा में पूर्व राज्यमंत्री थे लेकिन 2023 के चुनाव में हार गए. वहीं प्रवीण पाठक ग्वालियर दक्षिण से विधायक थे जिन्हें इस विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
बीजेपी के खाते में गई थी पिछले चुनाव में ग्वालियर सीट
अगर बात पिछले चुनाव की करें तो पिछले लोकसभा के चुनाव साल 2019 में हुए थे, उस दौरान बीजेपी ने विवेक नारायण शेजवलकर को प्रत्याशी बनाया था जिन्हें 6,27,250 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस से चुनाव लड़े अशोक सिंह को 4,08,408 मत प्राप्त हुए थे. उस चुनाव में 2,18,842 वोटों से जनता ने बीजेपी को जिताकर सांसद चुना था.
Also Read: |
इतने मतदाता करेंगे सांसद का चुनाव
2024 के लोकसभा चुनाव में ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभाओं के 21 लाख 54 हजार 290 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 13 लाख 37 हजार 111 पुरुष और 10 लाख 17 हजार 115 महिला मतदाता हैं. साथ ही 67 थर्ड जेंडर वोटर भी शामिल हैं. जो प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे.