ETV Bharat / state

कितनी है लोकसभा चुनाव लड़ने की जमानत राशि, जानिए कब जब्त होती जमानत, ग्वालियर में 19 में से 17 नहीं बचा पाए - mp LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा क्षेत्र का जन प्रतिनिधि बनने का प्रयास न जाने कितने ही लोग करते हैं लेकिन चुनाव सिर्फ एक का होता है. ग्वालियर के लोकसभा चुनाव में भी यही देखने को मिला, जहां मुख्य राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरे थे. हालांकि जनता का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को गया. लेकिन इस चुनाव में दो को छोड़कर अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई.

17 CANDIDATES LOST DEPOSITS IN GWALIOR
ग्वालियर में 19 में से 17 नहीं बचा पाए जमानत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 6:38 AM IST

ग्वालियर। बीते 4 जून को देश के महापर्व लोकसभा के चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. हार जीत का फैसला सबके सामने आ चुका है. लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश में 23 लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. खासकर ग्वालियर में जो तथ्य सामने आए हैं वह गौर करने लायक हैं, क्योंकि एक और जहां देश में सबसे ज्यादा नोटा को वोट प्रदेश के ही इंदौर में मिले तो वही ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 19 में से 17 अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. 13 प्रत्याशी ऐसे हैं जो लोकसभा क्षेत्र में नोटा से भी पिछड़ गए.

बीजेपी-कांग्रेस में सिमटा 19 उम्मीदवारों का मुकाबला

ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 4 जून को जब नतीजे आए तो यह साफ हो गया की टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच थी. वर्चस्व और कुर्सी की इस लड़ाई में बीजेपी ने कांग्रेस को धूल चटा दी. लेकिन इस बीच बहुजन समाज पार्टी तक अपनी जमानत नहीं बचा पाई. ग्वालियर लोकसभा सीट पर बीजेपी के भारत सिंह ने कांग्रेस के प्रवीण पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ा और पहले राउंड से ही अपनी बढ़त बनाते हुए आखिरी राउंड में उन्हें कुल 70210 वोटों से करारी हार दी.

ग्वालियर में 13 की जमानत जब्त

इस पूरे चुनाव में बड़ी बात यह रही कि इस ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए लोकसभा के चुनाव में 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे, इनमें बसपा समेत 17 प्रत्याशी ऐसे रहे जिन्हें जमानत बचाने लायक भी वोट नहीं ला पाए और यही वजह रही कि उनकी जमानत जप्त हो गई. चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन 19 प्रत्याशियों में 13 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें नोटा को मिले 3341 मतों से भी कम वोट मिले हैं.

लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कितनी है जमानत राशि

जब हम कहते हैं कि कोई प्रत्याशी चुनाव में अपनी जमानत तक नहीं बचा पाया या उसकी जमानत जप्त हो गई तो इसका मतलब होता है की चुनाव लड़ने के एवज में उसे कुछ धनराशि जो निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित है जमा करनी होती है. निर्वाचन संबंधी नियमों के तहत भारत में लोकसभा विधानसभा और राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए अलग-अलग राशि तय है. चूंकी यह दौर लोकसभा चुनाव का था, ऐसे में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग की तरफ से जमानत के तौर पर ₹25,000 जमा कराए जाने का प्रावधान था. हालांकि एससी और एसटी वर्ग के लिए यह राशि 12,500 होती है.

Also Read:

युवा महिला आदिवासी नेता बनकर उभरीं हिमाद्री सिंह, मिल सकती है सरकार में बड़ी जिम्मेदारी - Shahdol Lok Sabha Himadri Singh Political Journey

विधायकी हारे पर सांसद का चुनाव जीते, ग्वालियर के नव निर्वाचित सांसद ने जीत के बाद बताया आगे का प्लान - Gwalior Winning Candidate Bharat Singh

'हमें विश्वास था 400 पार जाएंगे लेकिन...' MP में क्लीन स्वीप करने के बाद बोले प्रभात झा - Prabhat Jha On Election Result 2024

चुनाव में कैसे जप्त होती है जमानत

किसी भी प्रत्याशी को चुनाव में हिस्सा लेने के लिए जमानत राशि जमा करनी होती है. इस राशि के वापसी का भी नियम चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित है. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को जमानत राशि सिर्फ तब ही वापस मिलती है जब वह चुनाव में क्षेत्र में डाले गए कुल वैध मतों के 16.66 प्रतिशत वोट (1/6) हासिल कर लेता है. इस स्थिति में चुनाव हारने पर भी उसके द्वारा जमा की गई जमानत राशि निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लौटा दी जाती है. लेकिन अगर इसके उलट प्रत्याशी चुनाव में डाले गए वैध मतों के 1/6 वोट हासिल करने में असफल होता है तो उसके द्वारा जमा कराई गई जमानत राशि को निर्वाचन आयोग द्वारा जप्त कर लिया जाता है. यही ग्वालियर में 19 में से 17 प्रत्याशियों के साथ हुआ है जो ग्वालियर में डाले गए 13,39,880 वोटों के छठवें भाग यानी 2,23,314 वोट अपने खाते में शामिल करना तो दूर इस आंकड़े के आसपास भी नहीं पहुंच सके.

ग्वालियर। बीते 4 जून को देश के महापर्व लोकसभा के चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. हार जीत का फैसला सबके सामने आ चुका है. लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश में 23 लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. खासकर ग्वालियर में जो तथ्य सामने आए हैं वह गौर करने लायक हैं, क्योंकि एक और जहां देश में सबसे ज्यादा नोटा को वोट प्रदेश के ही इंदौर में मिले तो वही ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 19 में से 17 अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए. 13 प्रत्याशी ऐसे हैं जो लोकसभा क्षेत्र में नोटा से भी पिछड़ गए.

बीजेपी-कांग्रेस में सिमटा 19 उम्मीदवारों का मुकाबला

ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 4 जून को जब नतीजे आए तो यह साफ हो गया की टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच थी. वर्चस्व और कुर्सी की इस लड़ाई में बीजेपी ने कांग्रेस को धूल चटा दी. लेकिन इस बीच बहुजन समाज पार्टी तक अपनी जमानत नहीं बचा पाई. ग्वालियर लोकसभा सीट पर बीजेपी के भारत सिंह ने कांग्रेस के प्रवीण पाठक के खिलाफ चुनाव लड़ा और पहले राउंड से ही अपनी बढ़त बनाते हुए आखिरी राउंड में उन्हें कुल 70210 वोटों से करारी हार दी.

ग्वालियर में 13 की जमानत जब्त

इस पूरे चुनाव में बड़ी बात यह रही कि इस ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के लिए हुए लोकसभा के चुनाव में 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे, इनमें बसपा समेत 17 प्रत्याशी ऐसे रहे जिन्हें जमानत बचाने लायक भी वोट नहीं ला पाए और यही वजह रही कि उनकी जमानत जप्त हो गई. चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन 19 प्रत्याशियों में 13 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्हें नोटा को मिले 3341 मतों से भी कम वोट मिले हैं.

लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कितनी है जमानत राशि

जब हम कहते हैं कि कोई प्रत्याशी चुनाव में अपनी जमानत तक नहीं बचा पाया या उसकी जमानत जप्त हो गई तो इसका मतलब होता है की चुनाव लड़ने के एवज में उसे कुछ धनराशि जो निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित है जमा करनी होती है. निर्वाचन संबंधी नियमों के तहत भारत में लोकसभा विधानसभा और राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए अलग-अलग राशि तय है. चूंकी यह दौर लोकसभा चुनाव का था, ऐसे में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग की तरफ से जमानत के तौर पर ₹25,000 जमा कराए जाने का प्रावधान था. हालांकि एससी और एसटी वर्ग के लिए यह राशि 12,500 होती है.

Also Read:

युवा महिला आदिवासी नेता बनकर उभरीं हिमाद्री सिंह, मिल सकती है सरकार में बड़ी जिम्मेदारी - Shahdol Lok Sabha Himadri Singh Political Journey

विधायकी हारे पर सांसद का चुनाव जीते, ग्वालियर के नव निर्वाचित सांसद ने जीत के बाद बताया आगे का प्लान - Gwalior Winning Candidate Bharat Singh

'हमें विश्वास था 400 पार जाएंगे लेकिन...' MP में क्लीन स्वीप करने के बाद बोले प्रभात झा - Prabhat Jha On Election Result 2024

चुनाव में कैसे जप्त होती है जमानत

किसी भी प्रत्याशी को चुनाव में हिस्सा लेने के लिए जमानत राशि जमा करनी होती है. इस राशि के वापसी का भी नियम चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित है. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को जमानत राशि सिर्फ तब ही वापस मिलती है जब वह चुनाव में क्षेत्र में डाले गए कुल वैध मतों के 16.66 प्रतिशत वोट (1/6) हासिल कर लेता है. इस स्थिति में चुनाव हारने पर भी उसके द्वारा जमा की गई जमानत राशि निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लौटा दी जाती है. लेकिन अगर इसके उलट प्रत्याशी चुनाव में डाले गए वैध मतों के 1/6 वोट हासिल करने में असफल होता है तो उसके द्वारा जमा कराई गई जमानत राशि को निर्वाचन आयोग द्वारा जप्त कर लिया जाता है. यही ग्वालियर में 19 में से 17 प्रत्याशियों के साथ हुआ है जो ग्वालियर में डाले गए 13,39,880 वोटों के छठवें भाग यानी 2,23,314 वोट अपने खाते में शामिल करना तो दूर इस आंकड़े के आसपास भी नहीं पहुंच सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.