ETV Bharat / state

उपचुनाव में हार के बाद सिंधिया और BJP आमने-सामने, 'महाराज' के बयान से मची हलचल - SCINDIA ON VIJAYPUR BY ELECTION

विजयपुर उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बनाई थी दूरी, कांग्रेस ने उठाए सवाल, मोहन यादव सहित स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल थे ज्योतिरादित्य

RAMNIWAS RAWAT STATEMENT ELECTION
ज्योतिरादित्य सिंधिया और रामनिवास रावत (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 1:22 PM IST

ग्वालियर: ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक बयान ने मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. हाल ही में यूरोप दौरे से लौटे सिंधिया ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने विजयपुर में हुई हार के बाद एक ओर कारण चिंतन करने की बात कही. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने विजयपुर उपचुनाव के दौरान प्रचार के लिए न बुलाने की बात कह डाली. अब भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि सिंधिया को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह अपनी व्यस्तताओं के चलते नहीं आए.

चर्चा का विषय बनी सिंधिया की उपचुनाव में दूरी

मध्य प्रदेश के श्योपुर में हुए उपचुनाव में रामनिवास रावत की हार से बीजेपी अब तक स्तब्ध है. बड़ी जीत की उम्मीद में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री से लेकर तमाम नेता विजयपुर में डेरा जमाए रहे, लेकिन इलेक्शन कैंपेन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक भी सभा नहीं हुई. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि शायद रावत के उपचुनाव से सिंधिया ने दूरी बना ली है. राजनीतिक पंडितों ने हार का एक कारण सिंधिया की दूरी को भी बताया था. क्योंकि ग्वालियर चंबल अंचल में ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रभाव काफी माना जाता है. खासकर युवाओं के बीच उनका काफी क्रेज है. उपचुनाव के दौरान सिंधिया ग्वालियर तो आए थे, लेकिन विजयपुर से दूर रहे. इन हालातों में जब रामनिवास रावत चुनाव हारे तो इसके पीछे सिंधिया की दूरी भी बड़ी वजह मानी गई.

विजयपुर उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बनाई थी दूरी ? (ETV Bharat)

'प्रचार के लिए बुलाते तो जरूर आता'

विजयपुर उपचुनाव के नतीजे आने के बाद यूरोप दौरे से लौटे ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार रात ग्वालियर पहुंचे थे. यहां रेलवे स्टेशन पर ही उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, "यह चिंता का विषय है, लेकिन वोटों में भी बढ़ोतरी हुई और अगर मुझे कहा जाता तो मैं जरूर जाता." सिंधिया के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी पर ही सवाल खड़े करता यह बयान हर जगह चर्चा का विषय बना है. इसी बयान को लेकर बीजेपी विधायक और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी की प्रतिक्रिया सामने आई है.''

स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल था सिंधिया का नाम

भगवानदास सबनानी ने बताया, ''श्योपुर विधानसभा उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम था. मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने विजयपुर उपचुनाव प्रचार के लिए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित किया था. पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने भी सिंधिया से आग्रह किया था कि वह विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए समय दें. ऐसा नहीं है कि पार्टी ने विजयपुर के चुनाव प्रचार में उन्हें नहीं बुलाया था, लेकिन केन्द्रीय मंत्री ज्यादा व्यस्त होने के कारण विजयपुर में समय नहीं दे पाए.''

'BJP में चल रही अहम की लड़ाई'

वहीं, कांग्रेस भी इस परिस्थिति पर तंज कसने में पीछे नहीं है. कांग्रेस नेता प्रदेश मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा, ''यह बीजेपी में वर्चस्व की लड़ाई का नमूना है. यह बात शुरू से चली आ रही है कि रामनिवास रावत की बीजेपी में एंट्री नरेंद्र सिंह तोमर गुट के द्वारा कराई गई है. सिंधिया के विजयपुर उपचुनाव से दूरी स्वाभाविक बात थी. दूसरी ओर जब सिंधिया कहते हैं कि यह ग्वालियर चंबल अंचल उनका घर है तो उन्हें यहां प्रचार में आने के लिए किसी के निमंत्रण की क्या जरूरत थी. कहा जाए तो उन्होंने इस प्रचार में न आकर सीधे तौर पर कांग्रेस की मदद की है.''

ग्वालियर: ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक बयान ने मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. हाल ही में यूरोप दौरे से लौटे सिंधिया ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने विजयपुर में हुई हार के बाद एक ओर कारण चिंतन करने की बात कही. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने विजयपुर उपचुनाव के दौरान प्रचार के लिए न बुलाने की बात कह डाली. अब भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि सिंधिया को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह अपनी व्यस्तताओं के चलते नहीं आए.

चर्चा का विषय बनी सिंधिया की उपचुनाव में दूरी

मध्य प्रदेश के श्योपुर में हुए उपचुनाव में रामनिवास रावत की हार से बीजेपी अब तक स्तब्ध है. बड़ी जीत की उम्मीद में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री से लेकर तमाम नेता विजयपुर में डेरा जमाए रहे, लेकिन इलेक्शन कैंपेन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक भी सभा नहीं हुई. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि शायद रावत के उपचुनाव से सिंधिया ने दूरी बना ली है. राजनीतिक पंडितों ने हार का एक कारण सिंधिया की दूरी को भी बताया था. क्योंकि ग्वालियर चंबल अंचल में ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रभाव काफी माना जाता है. खासकर युवाओं के बीच उनका काफी क्रेज है. उपचुनाव के दौरान सिंधिया ग्वालियर तो आए थे, लेकिन विजयपुर से दूर रहे. इन हालातों में जब रामनिवास रावत चुनाव हारे तो इसके पीछे सिंधिया की दूरी भी बड़ी वजह मानी गई.

विजयपुर उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बनाई थी दूरी ? (ETV Bharat)

'प्रचार के लिए बुलाते तो जरूर आता'

विजयपुर उपचुनाव के नतीजे आने के बाद यूरोप दौरे से लौटे ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार रात ग्वालियर पहुंचे थे. यहां रेलवे स्टेशन पर ही उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, "यह चिंता का विषय है, लेकिन वोटों में भी बढ़ोतरी हुई और अगर मुझे कहा जाता तो मैं जरूर जाता." सिंधिया के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी पर ही सवाल खड़े करता यह बयान हर जगह चर्चा का विषय बना है. इसी बयान को लेकर बीजेपी विधायक और प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी की प्रतिक्रिया सामने आई है.''

स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल था सिंधिया का नाम

भगवानदास सबनानी ने बताया, ''श्योपुर विधानसभा उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम था. मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने विजयपुर उपचुनाव प्रचार के लिए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित किया था. पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने भी सिंधिया से आग्रह किया था कि वह विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए समय दें. ऐसा नहीं है कि पार्टी ने विजयपुर के चुनाव प्रचार में उन्हें नहीं बुलाया था, लेकिन केन्द्रीय मंत्री ज्यादा व्यस्त होने के कारण विजयपुर में समय नहीं दे पाए.''

'BJP में चल रही अहम की लड़ाई'

वहीं, कांग्रेस भी इस परिस्थिति पर तंज कसने में पीछे नहीं है. कांग्रेस नेता प्रदेश मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा, ''यह बीजेपी में वर्चस्व की लड़ाई का नमूना है. यह बात शुरू से चली आ रही है कि रामनिवास रावत की बीजेपी में एंट्री नरेंद्र सिंह तोमर गुट के द्वारा कराई गई है. सिंधिया के विजयपुर उपचुनाव से दूरी स्वाभाविक बात थी. दूसरी ओर जब सिंधिया कहते हैं कि यह ग्वालियर चंबल अंचल उनका घर है तो उन्हें यहां प्रचार में आने के लिए किसी के निमंत्रण की क्या जरूरत थी. कहा जाए तो उन्होंने इस प्रचार में न आकर सीधे तौर पर कांग्रेस की मदद की है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.