ग्वालियर। यदि आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं और सोशल मीडिया पर आई किसी लिंक को क्लिक करते हैं तो जरा होशियार हो जाइए. क्योंकि साइबर फ्रॉड करने वाले लोग शेयर मार्केट के चर्चित ब्रांड के नाम से मिलते जुलते ऐप की लिंक भेज कर ठगने का कोशिश में जुटे हुए हैं. ग्वालियर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक कारोबारी को करीब 28 लाख रुपए की आईसीआईसीआई सिक्युरिटी की क्लोन वेबसाइट से चपत लगा दी गई.
28 लाख की धोखाधड़ी
कारोबारी जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि उसके पास मोबाइल पर एक लिंक का मैसेज आया था, जिस पर क्लिक करने के बाद गूगल प्ले स्टोर से उसने ऐप को डाउनलोड किया. ऐप पर अन्य शेयर कंपनी की तरह ही इन्वेस्टमेंट और सेल परचेज सब कुछ लिखा आ रहा था. जिसके बाद कारोबारी ने उस पर 28 लाख रुपए लगा दिए. जिस समय कारोबारी ने पैसे लगाए उस समय उनके पैसों को करीब 3 करोड़ 35 लाख रुपए तक पहुंचाने की लालच दी गई थी. बाद में कारोबारी को मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री लगाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की. लेकिन डिमांड पूरा करने के लिए वेबसाइट पर 15 फीसदी पैसों की मांग की गई.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म, सामने आई कलयुगी मामा की राक्षसी करतूत दूध की आड़ में चल रहा था शराब का गोरखधंधा, पुलिस के हाथ लगा अवैध शराब का बड़ा जखीरा |
ICICI सिक्योरिटी की क्लोन वेबसाइट ने की ठगी
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि "जितेन्द्र तिवारी के साथ आइसीआइसीआइ सिक्योरिटी एनएसई बीएसई 302 वेबसाइट की लिंक भेज कर यह ठगी की गई है. शेयर में लगाए गए पैसे नहीं मिलने पर वेबसाइट की जानकारी लेने जितेन्द्र आईसीआईसीआई बैंक पहुंचे. जहां उन्हें पता चला कि आईसीआईसीआई कंपनी की इस तरह का कोई वेबसाइट नहीं है." बताया गया कि ये कोई आईसीआईसीआई सिक्योरिटी की फर्जी क्लोन वेबसाइट हो सकती है. इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो वे पुलिस के पास पहुंचे. बताया जा रहा है कि वे पिछली सप्ताह से पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.