ETV Bharat / state

चाहिए था लड़का, हो गई लड़की, दादी मां ने 4 दिन के नवजात का अस्पताल में ही दम घोंट दिया - gwalior grandmother murder newborn - GWALIOR GRANDMOTHER MURDER NEWBORN

ग्वालियर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. एक महिला ने अस्पताल में अपनी 4 दिन की नवजात पोती की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला लड़की होने से खफा थी. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

gwalior grandmother arrested suffocated her newborn
पोती की हत्या के आरोप में दादी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 7:46 PM IST

दादी मां ने 4 दिन के नवजात का अस्पताल में ही दम घोंटा

ग्वालियर। ग्वालियर में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. एक महिला ने अपनी 4 दिन की पोती नवजात बच्ची की अस्पताल में ही गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. प्रसूता यानी बच्ची की मां घटना के समय बेड पर ही मौजूद थी. उसकी सास वहीं बेड के नीचे कंबल में नवजात बच्ची को साथ में लिटाए थी. इसी दौरान उसने नवजात बच्ची का गला दबा दिया. मासूम की चीख तक नहीं निकल सकी.

नवजात को दादी अपने साथ सुला रही थी

जब नवजात की मां ने अपनी सास से बच्ची को मांगा तो उसने कहा कि वह सो रही है. काफी देर तक मां द्वारा मागने के बाद भी मां को उसकी बच्ची नहीं सौंपी गई तो उसे कुछ शक हुआ. फिर नवजात की मां ने अपनी सास से सख्ती से कहा कि मेरी बच्ची को उठाकर दो, लेकिन जब मां ने बेड से उठकर देखा तो उसकी 4 दिन की बच्ची की सांसें थम चुकी थीं. महिला ने तुरंत फोन करके अपने मायके वालों बुला लिया. मायके वालों ने बच्ची को डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि वह मर चुकी है.

मायके वालों के आते ही सास गायब

इस बीच सास प्रेमलता चौहान अस्पताल से गायब हो गई. लड़की की मां ने अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. लड़की का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें उसकी गला दबाकर हत्या होना पाया गया. यह घटना 27 मार्च की है. 23 मार्च को बच्ची का जन्म हुआ था. इसके बाद पुलिस ने ने बच्ची की दादी प्रेमलता चौहान को नवजात की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया. शिंदे की छावनी की रहने वाली काजल चौहान की शादी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विकास चौहान के साथ पिछले साल 10 मई को हुई थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

LLB की छात्रा की किले से गिरने से मौत, लव ट्रॉयंगल का आ रहा मामला सामने, हत्या का आरोप

बैतूल में 6 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, शराब की बोतल से गले में किए कई वार

महिला की ये पहली डिलीवरी थी

काजल को यह पहली डिलीवरी थी. ऑपरेशन के बाद यह लड़की पैदा हुई थी लेकिन लड़के की जगह लड़की और वह भी विकलांग पैदा होने से सास प्रेमलता चौहान ने उसकी हत्या करने की ठान ली. इसीलिए वह 26-27 मार्च की दरम्यानी रात लड़की को अपने पास कंबल में दबाए रही, जिससे उसकी मौत हो गई. काजल का कहना है "उसका पति भी अपनी मां का साथ दे रहा है, उसे भी लड़का चाहिए था." युवती फिलहाल अपने मायके में रह रही है. इस मामले में सीएसपी अशोक जादौनने बताया "आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है."

दादी मां ने 4 दिन के नवजात का अस्पताल में ही दम घोंटा

ग्वालियर। ग्वालियर में एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. एक महिला ने अपनी 4 दिन की पोती नवजात बच्ची की अस्पताल में ही गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. प्रसूता यानी बच्ची की मां घटना के समय बेड पर ही मौजूद थी. उसकी सास वहीं बेड के नीचे कंबल में नवजात बच्ची को साथ में लिटाए थी. इसी दौरान उसने नवजात बच्ची का गला दबा दिया. मासूम की चीख तक नहीं निकल सकी.

नवजात को दादी अपने साथ सुला रही थी

जब नवजात की मां ने अपनी सास से बच्ची को मांगा तो उसने कहा कि वह सो रही है. काफी देर तक मां द्वारा मागने के बाद भी मां को उसकी बच्ची नहीं सौंपी गई तो उसे कुछ शक हुआ. फिर नवजात की मां ने अपनी सास से सख्ती से कहा कि मेरी बच्ची को उठाकर दो, लेकिन जब मां ने बेड से उठकर देखा तो उसकी 4 दिन की बच्ची की सांसें थम चुकी थीं. महिला ने तुरंत फोन करके अपने मायके वालों बुला लिया. मायके वालों ने बच्ची को डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि वह मर चुकी है.

मायके वालों के आते ही सास गायब

इस बीच सास प्रेमलता चौहान अस्पताल से गायब हो गई. लड़की की मां ने अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. लड़की का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें उसकी गला दबाकर हत्या होना पाया गया. यह घटना 27 मार्च की है. 23 मार्च को बच्ची का जन्म हुआ था. इसके बाद पुलिस ने ने बच्ची की दादी प्रेमलता चौहान को नवजात की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया. शिंदे की छावनी की रहने वाली काजल चौहान की शादी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विकास चौहान के साथ पिछले साल 10 मई को हुई थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

LLB की छात्रा की किले से गिरने से मौत, लव ट्रॉयंगल का आ रहा मामला सामने, हत्या का आरोप

बैतूल में 6 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, शराब की बोतल से गले में किए कई वार

महिला की ये पहली डिलीवरी थी

काजल को यह पहली डिलीवरी थी. ऑपरेशन के बाद यह लड़की पैदा हुई थी लेकिन लड़के की जगह लड़की और वह भी विकलांग पैदा होने से सास प्रेमलता चौहान ने उसकी हत्या करने की ठान ली. इसीलिए वह 26-27 मार्च की दरम्यानी रात लड़की को अपने पास कंबल में दबाए रही, जिससे उसकी मौत हो गई. काजल का कहना है "उसका पति भी अपनी मां का साथ दे रहा है, उसे भी लड़का चाहिए था." युवती फिलहाल अपने मायके में रह रही है. इस मामले में सीएसपी अशोक जादौनने बताया "आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.