ग्वालियर: ग्वालियर के मुरार विकास खंड के चकरामपुरा स्थित शासकीय प्राइमरी स्कूल की जर्जर छत गिर गई थी. छत गिरने की खबर की सुर्खियां बनने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान और जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार बुधवार को चकरामपुरा गांव पहुंचे. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. स्कूल के निरीक्षण के बाद अब इसे सील करा दिया गया है.
स्कूलों और आंगनबाड़ियों का होगा सर्वे
इसके अलावा कलेक्टर रुचिका चौहान ने एक आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक जिले भर में शासकीय स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ियों के भवनों का सर्वे कराया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर सम्बंधित विभाग से अतिरिक्त या फिर अस्थाई अन्य जगह की मांग की जाएगी. कलेक्टर का कहना है कि, ''फिलहाल सामुदायिक भवन में इस प्राइमरी स्कूल को शिफ्ट करा दिया गया है.''
स्कूल शिक्षा विभाग से मांगेंगे किराए की राशी
कलेक्टर ने कहा कि, ''जिले में कहीं भी जर्जर भवन में स्कूल संचालित होता हुआ दिखाई देता है तो उन्हें जगह नहीं होने की स्थिति में किराए के भवनों में संचालित किया जाएगा. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग से किराए की राशि भी मांगने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा.'' कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि, ''सर्वे कराए जाने के बाद छात्रों और नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए जो भी बेहतर खत्म होंगे वह उठाए जाएंगे.''