ग्वालियर। जिले के बिजौली थाना क्षेत्र के रतवाई गांव में पुलिस ने शुक्रवार को एक अनोखी पहल की. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गांव की हर उम्र की लगभग 9 महिलाओं से उनका ट्रैक्टर ही नहीं चलवाया, बल्कि ट्रैक्टर से बुवाई और जुताई भी कराई. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उनके सशक्तिकरण और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए पुलिस की इस पहल की हर ओर प्रशंसा हो रही है.
महिलाओं की हुई ट्रैक्टर प्रतियोगिता
दरअसल भारतीय पुलिस सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी एवं बिजौली थाना प्रभारी अनु बेनीवाल और एसडीओपी संतोष पटेल ने रतवाई गांव में महिलाओं की ट्रैक्टर प्रतियोगिता का शुक्रवार को आयोजन किया. महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल भी रतवाई गांव पहुंचे थे. महिलाओं के नवाचार को सभी ने सराहा है. ट्रैक्टर चलाने वाली महिलाओं को पहले ट्रेनिंग दिलाई गई थी, फिर महिला दिवस के मौके पर उनसे ट्रैक्टर चला कर प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया.
यहां पढ़ें... 9 साल की उम्र में पिता को खोया, मां ने एलआईसी में नौकरी कर पढ़ाया, इस तरह IPS बनीं आयुषी बंसल गोवा मुक्त कराने जिसने खाई तीन गोलियां, सागर की पहली महिला सांसद को नेहरू ने कहा था वीरांगना |
साड़ी पहनकर महिलाओं ने कुशलता से चलाया ट्रैक्टर
खास बात यह है कि महिलाओं ने साड़ी पहनकर बड़ी कुशलता से अपना ट्रैक्टर चलाया. इस मौके पर ट्रैक्टर चलाने वाली महिलाओं और बेटियों का एसपी द्वारा सम्मान किया गया और उन्हें पुरुषों के बराबरी के लिए प्रेरित भी किया. यहां रहने वाली कमलेश जाट नामक महिला ने बताया कि उसकी जिंदगी बेलन हंसिया और घर के काम के अलावा कुछ भी नहीं थी, लेकिन उसने अब स्टेयरिंग पकड़ी है. ट्रैक्टर से जुताई करके उसे बहुत अच्छा महसूस हुआ है. नई शादीशुदा महिलाओं ने भी आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल के साथ जुताई की और उन्होंने अपने घर के पुरुषों के साथ ही ट्रैक्टर चला कर जुताई बुवाई करने का प्रण दोहराया. इस मौके पर एसडीओपी संतोष पटेल ने भी महिलाओं को प्रोत्साहित किया.