ग्वालियर: अंचल में डेंगू के कई मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घण्टे के दौरान 152 डेंगू संदिग्धों की जांच में 17 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 10 मरीज ग्वालियर जिले के हैं. इसमें 6 बच्चे भी शामिल हैं. 7 मरीज आसपास के जिलों के हैं. बरसात की वजह से जिले में डेंगू के केस बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग इसके रोकथाम के लिए सक्रिय हो गया है.
मेडिसिन विभाग को सभी तैयारियां रखने का निर्देश
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ जिले में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक और मेडिसिन विभाग को सभी तैयारियां रखने का निर्देश दिया है, ताकि मरीजों को समुचित इलाज मिल सके. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि, "किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. अस्पताल में उपचार के सभी संसाधन मौजूद हैं."
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के इन शहरों में डेंगू की दहशत, 298 तक पहुंची मरीजों की संख्या, इन बातों का रखें ख्याल बारिश के मौसम में जानलेवा है डेंगू-मलेरिया, एक्सपर्ट से जानिए बचाव के तरीके |
लार्वा नष्ट करने के लिए हो रहा दवा का छिड़काव
जिला मलेरिया अधिकारी विनोद दोनेरिया का कहना है कि, "शहर के 66 वार्डों के लिए 40 टीमें बनाई गई है, जो लार्वा को नष्ट करने की दवा का छिड़काव कर रही है. नगर निगम भी शहर भर में फॉगिंग कर रहा है. इसके अलावा जिन वार्डों पर बीते साल डेंगू के ज्यादा केस आये थे, वहां एहतियातन मॉनिटरिंग के साथ ही विशेष अभियान भी चलाया गया है." गौरतलब है कि, इस साल बीते साल की तुलना में ज्यादा डेंगू केस सामने आए हैं.