ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कुछ युवा ठगी के शिकार हो गए वह भी एक भाजयुमो नेता की बातों में आकर, ये नेता सोशल मीडिया पर नौकरी लगवाने के एड पोस्ट कर रहा था और जॉब के लालच में कई युवाओं को ठग लिया गया था. लेकिन छकाने वाली बात तो ये थी कि इस बारे में उस नेता को कोई भी अंदाजा ही नही था. क्योंकि ठगी का ये पूरा खेल साइबर ठगों द्वारा किया जा रहा था.
फेक आईडी से ठगी की पोस्ट
असल में ग्वालियर के भाजयुमो के जिला महामंत्री राहुल भदौरिया के फोटो इस्तेमाल कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साइबर ठगों ने मयंक साहू के नाम से एक फेक आईडी बनाई. जिसमे भदौरिया के फोटोज का इस्तेमाल किया और इसके बाद एक पोस्ट के जरिये अस्पताल में नौकरी लगवाने के खुला ऑफर दिया. जिसमें संपर्क में ठगों ने अपना नंबर भी दिया, जिस पर कॉल कर नौकरी के संबंध में कमीशन की बात की जा सके. लोग प्रोफाइल में बड़े नेताओं व मंत्रियों के साथ फाेटो देखकर ठगों के जाल में फंसकर पैसे देते गए.
परिचितों का आया फोन तो समझ आया माजरा
कुछ दिन पहले भाजयुमो नेता के परिचितों के उनके पास फोन आए और जिन्होंने पूछा कि उन्हें क्या परेशानी है तो वह टेंशन में आ गए. क्योंकि न तो उन्हें अभी कोई परेशानी थी अैर ना ही किसी से उन्होंने इसके बारे में चर्चा की थी. शक होने पर जब उन्होंने पूछा कि आप इस तरह क्यों पूछ रहे हो तो पता चला कि राहुल का फोटो लगाकर इंस्टाग्राम पर साहू मयंक नाम से एक आईडी से मैसेज व पोस्ट आ रही है, जिसमें जॉब के लिए संपर्क करने का ऑफर दिया गया था. कोई संपर्क करता तो उससे रुपए मांगे जा रहे हैं.
शिकायत मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस
राहुल भदौरिया को समझ आ गया कि उनके नाम से किसी ने धोखाधड़ी की है. तत्काल उन्होंने ग्वालियर एसपी से मामले की शिकायत की. जिसके बाद साइबर सेल पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच की पुलिस टीम ने सबसे पहले बैंक से उस नंबर की जानकारी निकाली, जिसमें पैसा जा रहा था तो पता चला कि यह किसी शिवा विश्वकर्मा का खाता है. साथ ही पता चला कि जिस आईडी से नकली आईडी तैयार की है वह शिवम सविता की है तो साइबर सेल ने तुरंत उन्हें राउण्डअप कर लिया.
Also Read: |
50 रुपये कमीशन के चक्कर ने पहुंचाया जेल
जब पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उसके खाते का उपयोग शिवम सविता करता था, उसके अकाउंट में आने वाले रुपयों पर उसे 50 रुपए पर ट्रांजेक्शन कमीशन मिलता था, बाकी रकम शिवम अपने पास रखता था. शिवा ने यह भी बताया कि अभी तक उसके अकाउंट में करीब 50 से ज्यादा लोगों का पैसा ट्रांजेक्शन होकर आया है. पड़ताल में पता चला है कि आरोपी 500 रुपए से लेकर तीन हजार रुपए तक की मांग करता था, वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.