ETV Bharat / state

नाले में मिला कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा के बेटे की शव, हत्या या हादसा, जांच में उलझी पुलिस - Gwalior Congress leader son Murder - GWALIOR CONGRESS LEADER SON MURDER

ग्वालियर के डबरा में कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा के बेटे धर्मवीर का शव नाले में पाया गया, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

GWALIOR CONGRESS LEADER SON MURDER
नाले में पड़ा मिला कांग्रेस नेता के बेटे की शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 21, 2024, 10:41 AM IST

ग्वालियर: डबरा में कांग्रेस नेता के बेटे की हत्या की गई है. जब शनिवार को अचानक कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा के बेटे धर्मवीर का शव नाले में पड़ा मिला तो हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही डबरी पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस अधीक्षक सहित कई अन्य पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

कांग्रेस नेता के बेटे की शव मिलने से ग्वालियर में हंगामा (ETV Bharat)

संदिग्ध अवस्था में मिला शव

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, ''शव के शुरुआती परीक्षण से हत्या के तरीके का पता नहीं लग सका है. मौके पर से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.'' वहीं, कांग्रेस नेता के बेटे के शव मिलने के बाद क्षेत्र में हंगामा किया जा रहा है. मामले की तेजी से जांच करते हुए जल्द कार्रवाई की बात कही जा रही है. फिलहाल हत्या से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. डबरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने कहा कि "जांच के बाद ही पता चल पाएगा कोई दुर्घटना है या हत्या."

ये भी पढ़ें:

इंदौर में मामूली विवाद के दौरान युवक की हत्या करने वाले बदमाश के घर रात में गरजा बुलडोजर

प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था बेटा, मां ने मौत के घाट उतारा, रीवा पुलिस ने 72 घंटे में खोला कत्ल का राज

लव मैरिज सहित अन्य पहलुओं पर जांच

स्थानीय तौर पर इस बात की भी चर्चा है कि कांग्रेस नेता के बेटे ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था. जिसको लेकर माहौल गरम था और पिछले कुछ दिनों से छोटे- मोटे विवाद भी सामने आने की बाद कही जा रही है. इस बीच अचानक धर्मवीर का मृत पाए जाने के बाद पुलिस पॉलिटिकल एंगल के साथ-साथ, विवाद और लव मैरिज समेत अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.

ग्वालियर: डबरा में कांग्रेस नेता के बेटे की हत्या की गई है. जब शनिवार को अचानक कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा के बेटे धर्मवीर का शव नाले में पड़ा मिला तो हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही डबरी पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस अधीक्षक सहित कई अन्य पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

कांग्रेस नेता के बेटे की शव मिलने से ग्वालियर में हंगामा (ETV Bharat)

संदिग्ध अवस्था में मिला शव

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, ''शव के शुरुआती परीक्षण से हत्या के तरीके का पता नहीं लग सका है. मौके पर से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.'' वहीं, कांग्रेस नेता के बेटे के शव मिलने के बाद क्षेत्र में हंगामा किया जा रहा है. मामले की तेजी से जांच करते हुए जल्द कार्रवाई की बात कही जा रही है. फिलहाल हत्या से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. डबरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने कहा कि "जांच के बाद ही पता चल पाएगा कोई दुर्घटना है या हत्या."

ये भी पढ़ें:

इंदौर में मामूली विवाद के दौरान युवक की हत्या करने वाले बदमाश के घर रात में गरजा बुलडोजर

प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था बेटा, मां ने मौत के घाट उतारा, रीवा पुलिस ने 72 घंटे में खोला कत्ल का राज

लव मैरिज सहित अन्य पहलुओं पर जांच

स्थानीय तौर पर इस बात की भी चर्चा है कि कांग्रेस नेता के बेटे ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था. जिसको लेकर माहौल गरम था और पिछले कुछ दिनों से छोटे- मोटे विवाद भी सामने आने की बाद कही जा रही है. इस बीच अचानक धर्मवीर का मृत पाए जाने के बाद पुलिस पॉलिटिकल एंगल के साथ-साथ, विवाद और लव मैरिज समेत अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.