ETV Bharat / state

न्याय यात्रा से पहले MP पहुंची अलका लांबा का बयान, नाबालिग से दुष्कर्म के दोषियों को नपुंसक बनाने की मांग - कांग्रेस नेत्री अलका लांबा का बयान

MP Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी यात्रा 2 मार्च को एमपी में एंट्री करने जा रही है. इस यात्रा को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी है. कई राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस नेता भी इस यात्रा में शामिल होने पहुंच रहे हैं. इसी के तहत महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा भी शुक्रवार को ग्वालियर पहुंची.

MP Bharat Jodo Nyay Yatra
न्याय यात्रा से पहले एमपी पहुंची अलका लांबा का बयान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 9:57 PM IST

न्याय यात्रा से पहले एमपी पहुंची अलका लांबा का बयान

ग्वालियर। राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ग्वालियर पहुंची. इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि "प्रदेश की डबल इंजन सरकार नाबालिग बेटियों के मामलों के लिए डेडिकेटेड फास्ट्रेक कोर्ट गठित कर सुनवाई कराये. जिनमें दोषियों को फांसी ही नहीं, बल्कि उन्हें नपुंसक बनाने का कानून बनाकर सजा दी जाये"

कांग्रेस नेत्री ने इस दौरान ग्वालियर चंबल अंचल की महिला कार्यकर्ताओं और नेत्रियों से मुलाकात की और राहुल गांधी की न्याय यात्रा के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने स्थानीय तौर पर कांग्रेस को मजबूती देने पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की.

'बीजेपी के विधायक सांसद अपराधी'

अलका लांबा इस बैठक के बाद मीडिया से भी मुखातिब हुईं. उन्होंने चर्चा करते हुए देश में बेटियों के साथ हो रहे अपराध और सरकार के रवैये को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'देश में लगातार महिलाओं और बेटियों के प्रति खासकर नाबालिग बेटियों के साथ अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये अपराध रुक क्यों नहीं रहे!. उन्होंने आरोप लगाया कि इन अपराधों में भाजपा के विधायक, नेता शामिल हैं. इन्हें बचाने का काम भाजपा की डबल इंजन की सरकारें कर रही है.'

MP Bharat Jodo Nyay Yatra
ग्वालियर में बीजेपी पर भड़कीं अलका लांबा

'नाबालिग पीड़िताओं के दोषियों के लिए बने कानून'

कांग्रेसी नेत्री ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को मध्यप्रदेश में दाखिल होते हुए मुरेना से ग्वालियर पहुँचेगी. ऐसे में भारतीय भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने भाजपा की डबल इंजिन सरकार से माँग की है कि फास्ट्रेक कोर्ट का गठन किया जाये जिनमे विशेष अदालत के अंतर्रगत सिर्फ नाबालिग बेटियों के मामलों पर सुनवाई हो और दो से तीन महीनों में दोषियों को फाँसी ही नहीं बल्कि उन्हें नपुन्सक बनाए जाने का क़ानून लाकर सजा जब तक नहीं दी जायेंगी तब अपराधियों में डर पैदा नहीं होगा.

हर ज़िले में निकलेगी नारी न्याय यात्रा

कांग्रेस नेत्री ने इस दौरान मध्य प्रदेश के नाबालिग पीड़िताओं के परिवारों को संदेश दिया है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत पर अब हर जिले में नारी न्याय यात्रा निकलेगी. जिनमें भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस पीड़ित बेटियों के परिवारों के घर पहुंचेंगी और उन्हें न्याय दिलाने के लिए किसी भी तरह की कानूनी या आर्थिक मदद की जरूरत होगी, उसमें मदद करेगी.

'बीजेपी सिर्फ ढोंग और दिखावा करती है'

वहीं संदेशखाली मामले में बीजेपी के प्रदर्शन को अलका लांबा ने ढोंग और दिखावा बताया. उन्होंने कहा कि 'भाजपा का बेटी बचाओ को लेकर किसी भी तरह का प्रदर्शन सिर्फ दिखावा और ढोंग है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में बलात्कारियों की पहुंच प्रधानमंत्री तक से है. आज साक्षी मलिक का दोषी ब्रजभूषण आजाद घूम रहा है. पहलवान बेटी साक्षी मलिक प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रही है, लेकिन वे समय नहीं देते. जबकि इनके पास वाराणसी के बीएचयू में पढ़ने वाली बेटी के सामूहिक बलात्कारी से मिलने का समय है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है.'

इंदौर में पीड़िताओं से निजी तौर पर मिलेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बारे में चर्चा करते हुए अलका लंबा ने बताया कि, 'राहुल गांधी की यात्रा मणिपुर से शुरू हुई, जो राजस्थान में चल रही है. शनिवार को ग्वालियर के रास्ते एमपी में दाखिल हो रही है. अगले चार से पांच दिन यहां से गुजरते हुए अंतिम पड़ाव में महाराष्ट्र पहुंच कर समाप्त होगी. इस दौरान राहुल गांधी महिला अपराधों की पीड़िताओं से इंदौर में मुलाकात भी करेंगे और उन्हें न्याय का भरोसा दिलायेंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी जनता इस यात्रा का दिल खोल कर स्वागत करे.'

यहां पढ़ें...

7 लोकसभा सीटों से गुजरेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम और यात्रा का रूट

बीजेपी नेता के ढाबे पर जीतू पटवारी का अलग अंदाज, चाय बनाकर कार्यकर्ताओं संग ली चुस्की

Exclusive: दिग्विजय सिंह से जानें BJP-चुनाव आयोग को किससे है प्यार, दावा- मोदी नहीं होंगे 400 पार

'किसान, युवा, महिलाएं तोड़ेंगी बीजेपी की अकड़'

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर भी अलका लांबा ने तंज कसा है. भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा का कहना है कि 'पीएम 400 पार का नारा दे रहे हैं. जबकि देश का अन्नदाता दिल्ली के बॉर्डर पर डटा है. खुद सर्वोच्च न्यायालय कह चुका है कि वो किसान है आतंकी नहीं है. आप एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं की आंसू गैस के गोले ड्रोन से छोड़ रहे हैं. दो किसान शहीद हो गये. अब इनके 400 पार का नारा पूरा नहीं होगा, बल्कि बीजेपी की अकड़ तोड़ने का काम देश का अन्नदाता, बेरोजगार और महिलाएं करेंगी.'

न्याय यात्रा से पहले एमपी पहुंची अलका लांबा का बयान

ग्वालियर। राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ग्वालियर पहुंची. इस दौरान उन्होंने मांग करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि "प्रदेश की डबल इंजन सरकार नाबालिग बेटियों के मामलों के लिए डेडिकेटेड फास्ट्रेक कोर्ट गठित कर सुनवाई कराये. जिनमें दोषियों को फांसी ही नहीं, बल्कि उन्हें नपुंसक बनाने का कानून बनाकर सजा दी जाये"

कांग्रेस नेत्री ने इस दौरान ग्वालियर चंबल अंचल की महिला कार्यकर्ताओं और नेत्रियों से मुलाकात की और राहुल गांधी की न्याय यात्रा के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने स्थानीय तौर पर कांग्रेस को मजबूती देने पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की.

'बीजेपी के विधायक सांसद अपराधी'

अलका लांबा इस बैठक के बाद मीडिया से भी मुखातिब हुईं. उन्होंने चर्चा करते हुए देश में बेटियों के साथ हो रहे अपराध और सरकार के रवैये को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'देश में लगातार महिलाओं और बेटियों के प्रति खासकर नाबालिग बेटियों के साथ अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये अपराध रुक क्यों नहीं रहे!. उन्होंने आरोप लगाया कि इन अपराधों में भाजपा के विधायक, नेता शामिल हैं. इन्हें बचाने का काम भाजपा की डबल इंजन की सरकारें कर रही है.'

MP Bharat Jodo Nyay Yatra
ग्वालियर में बीजेपी पर भड़कीं अलका लांबा

'नाबालिग पीड़िताओं के दोषियों के लिए बने कानून'

कांग्रेसी नेत्री ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को मध्यप्रदेश में दाखिल होते हुए मुरेना से ग्वालियर पहुँचेगी. ऐसे में भारतीय भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने भाजपा की डबल इंजिन सरकार से माँग की है कि फास्ट्रेक कोर्ट का गठन किया जाये जिनमे विशेष अदालत के अंतर्रगत सिर्फ नाबालिग बेटियों के मामलों पर सुनवाई हो और दो से तीन महीनों में दोषियों को फाँसी ही नहीं बल्कि उन्हें नपुन्सक बनाए जाने का क़ानून लाकर सजा जब तक नहीं दी जायेंगी तब अपराधियों में डर पैदा नहीं होगा.

हर ज़िले में निकलेगी नारी न्याय यात्रा

कांग्रेस नेत्री ने इस दौरान मध्य प्रदेश के नाबालिग पीड़िताओं के परिवारों को संदेश दिया है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत पर अब हर जिले में नारी न्याय यात्रा निकलेगी. जिनमें भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस पीड़ित बेटियों के परिवारों के घर पहुंचेंगी और उन्हें न्याय दिलाने के लिए किसी भी तरह की कानूनी या आर्थिक मदद की जरूरत होगी, उसमें मदद करेगी.

'बीजेपी सिर्फ ढोंग और दिखावा करती है'

वहीं संदेशखाली मामले में बीजेपी के प्रदर्शन को अलका लांबा ने ढोंग और दिखावा बताया. उन्होंने कहा कि 'भाजपा का बेटी बचाओ को लेकर किसी भी तरह का प्रदर्शन सिर्फ दिखावा और ढोंग है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में बलात्कारियों की पहुंच प्रधानमंत्री तक से है. आज साक्षी मलिक का दोषी ब्रजभूषण आजाद घूम रहा है. पहलवान बेटी साक्षी मलिक प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रही है, लेकिन वे समय नहीं देते. जबकि इनके पास वाराणसी के बीएचयू में पढ़ने वाली बेटी के सामूहिक बलात्कारी से मिलने का समय है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है.'

इंदौर में पीड़िताओं से निजी तौर पर मिलेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बारे में चर्चा करते हुए अलका लंबा ने बताया कि, 'राहुल गांधी की यात्रा मणिपुर से शुरू हुई, जो राजस्थान में चल रही है. शनिवार को ग्वालियर के रास्ते एमपी में दाखिल हो रही है. अगले चार से पांच दिन यहां से गुजरते हुए अंतिम पड़ाव में महाराष्ट्र पहुंच कर समाप्त होगी. इस दौरान राहुल गांधी महिला अपराधों की पीड़िताओं से इंदौर में मुलाकात भी करेंगे और उन्हें न्याय का भरोसा दिलायेंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी जनता इस यात्रा का दिल खोल कर स्वागत करे.'

यहां पढ़ें...

7 लोकसभा सीटों से गुजरेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम और यात्रा का रूट

बीजेपी नेता के ढाबे पर जीतू पटवारी का अलग अंदाज, चाय बनाकर कार्यकर्ताओं संग ली चुस्की

Exclusive: दिग्विजय सिंह से जानें BJP-चुनाव आयोग को किससे है प्यार, दावा- मोदी नहीं होंगे 400 पार

'किसान, युवा, महिलाएं तोड़ेंगी बीजेपी की अकड़'

वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर भी अलका लांबा ने तंज कसा है. भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा का कहना है कि 'पीएम 400 पार का नारा दे रहे हैं. जबकि देश का अन्नदाता दिल्ली के बॉर्डर पर डटा है. खुद सर्वोच्च न्यायालय कह चुका है कि वो किसान है आतंकी नहीं है. आप एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं की आंसू गैस के गोले ड्रोन से छोड़ रहे हैं. दो किसान शहीद हो गये. अब इनके 400 पार का नारा पूरा नहीं होगा, बल्कि बीजेपी की अकड़ तोड़ने का काम देश का अन्नदाता, बेरोजगार और महिलाएं करेंगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.