ग्वालियर। बसों में सीट के लिए विवाद होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन सीट पर बैठने को लेकर लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाएं, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. ग्वालियर के मुरार इलाके में एक बस में सीट पर बैठने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, शहर के सिंहपुर रोड पर कुछ लोग बस से करौली जाने के लिए खड़े थे. इसी बीच बस आयी तो सभी सवारियों में बैठने की होड़ लग गईं. बस थोड़ा आगे बढ़ी थी कि खिड़की वाली सीट पर बैठने के लिए दो यात्रियों में विवाद होने लगा.
बीचबचाव करने पहुंची महिलाओं को भी पीटा
सीट के विवाद में पहले कुणाल गांधी और विक्रम कुशवाह में बहस हुई. इसके बाद उनके परिजन भी आपस में झगड़ने लगे. सीट से शुरू हुआ विवाद में खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे तो चले. बेल्ट से भी मारपीट हुई. बीचबचाव करने आई महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया. इस घटना में दोनों पक्ष की 4 महिलाओं समेत सात लोग घायल हुए हैं. इस दौरान बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई. इसी दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर में भी बीजेपी विधायक के समर्थकों की गुंडागर्दी, कैफे संचालक को पुलिस के सामने पीटा राज्यमंत्री के बेटे ने मचाया बवाल, मंत्री जी को जाना पड़ा थाने फिर भी नहीं बनी बात |
दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस कायमी हुई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है "करौली जाने के लिए बस रवाना हुई थी. इस बीच विंडो सीट को लेकर विवाद हुआ. घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों को मुरार पुलिस थाने लाया गया. दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है. बस के कंडक्टर व ड्राइवर के बयान लिए गए हैं. बस में सवार कुछ और यात्रियों के बयान लिए जाएंगे."