ETV Bharat / state

ग्वालियर में शादीशुदा प्रेमिका के साथ पकड़ा गया आशिक, दोनों को मिली तालिबानी सजा, वीडियो वायरल - Post marital affair punishment - POST MARITAL AFFAIR PUNISHMENT

ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक प्रेमी जोड़े के साथ कुछ लोग बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं. शादीशुदा प्रेमिका से उसके मायके मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों के साथ जमकर मारपीट की. पुलिस वायरल वीडियो की जांच करा रही है.

POST MARITAL AFFAIR PUNISHMENT
प्रेमी जोड़े से मारपीट करते हुए लोग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 8:17 AM IST

ग्वालियर। जिले में एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी को तालिबानी सजा देने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. पुलिस वीडियो की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. बताया दा रहा है शादी के बाद भी युवती का आरोपी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक घर वालों को लग गई थी.

ग्वालियर में शादीशुदा प्रेमिका के साथ पकड़ गया आशिक (Etv Bharat)

प्रेमी-प्रेमिका को तालिबानी सजा

प्रेम प्रसंग के मामलों में आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कानून हाथ में लेने से नहीं डरते. यही वजह है कि सजा देने के नाम पर ग्रामीण इलाकों में कई बार इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं. ऐसा ही मामला ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र के देवगढ़ गांव में सामने आया है. जहां गांव के ही लोगों ने एक महिला और उसके प्रेमी को एक ही रस्सी से बांधकर जमकर पीटा.

प्रेमिका से मिलने उसके मायके गया था प्रेमी युवक

जानकारी के मुताबिक, देवगढ़ गांव में रहने वाली एक शादीशुदा महिला का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादीशुदा महिला काफी दिनों से अपने मायके में थी. जिससे मिलने के लिए पिंकी परिहार उसके घर जा पहुंचा और रात के समय जब दोनों साथ थे. उसी दौरान महिला के घर वालों ने उन्हें पकड़ लिया. उन्होंने दोनों को रस्सी से बांध दिया और दोनों की बेरहमी से पिटाई की. प्रेमी प्रेमिका की तालिबानी सजा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में अभी तक प्रेमिका के घर वालों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:

ग्वालियर में फिल्मी अंदाज में छात्र पर हमला, फोटो से मिलाया चेहरा, फिर पेपर कटर से किया अटैक

खत्म हो रहा ग्वालियर का पानी! भीषण गर्मी में यहां हर रोज होती है पानी के लिए मारामारी

पुलिस करा रही है वीडियो की जांच

वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है, जिसमें प्रेमी जोड़ा रस्सी से घर में एक खंभे के सहारे बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं. महिला अपने ही घरवालों से रहम की भीख मांग रही है, लेकिन उसके घर वाले मारपीट करते जा रहे हैं. जबकि प्रेमी युवक पिंकी परिहार जमीन पर पड़ा हुआ है और उसके हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए हैं. इस मामले में ग्वालियर देहात एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि ''जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच एसडीओपी भितरवार को सौंपी गई है. उनके प्रतिवेदन के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.''

ग्वालियर। जिले में एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी को तालिबानी सजा देने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. पुलिस वीडियो की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. बताया दा रहा है शादी के बाद भी युवती का आरोपी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक घर वालों को लग गई थी.

ग्वालियर में शादीशुदा प्रेमिका के साथ पकड़ गया आशिक (Etv Bharat)

प्रेमी-प्रेमिका को तालिबानी सजा

प्रेम प्रसंग के मामलों में आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कानून हाथ में लेने से नहीं डरते. यही वजह है कि सजा देने के नाम पर ग्रामीण इलाकों में कई बार इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं. ऐसा ही मामला ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र के देवगढ़ गांव में सामने आया है. जहां गांव के ही लोगों ने एक महिला और उसके प्रेमी को एक ही रस्सी से बांधकर जमकर पीटा.

प्रेमिका से मिलने उसके मायके गया था प्रेमी युवक

जानकारी के मुताबिक, देवगढ़ गांव में रहने वाली एक शादीशुदा महिला का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादीशुदा महिला काफी दिनों से अपने मायके में थी. जिससे मिलने के लिए पिंकी परिहार उसके घर जा पहुंचा और रात के समय जब दोनों साथ थे. उसी दौरान महिला के घर वालों ने उन्हें पकड़ लिया. उन्होंने दोनों को रस्सी से बांध दिया और दोनों की बेरहमी से पिटाई की. प्रेमी प्रेमिका की तालिबानी सजा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में अभी तक प्रेमिका के घर वालों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:

ग्वालियर में फिल्मी अंदाज में छात्र पर हमला, फोटो से मिलाया चेहरा, फिर पेपर कटर से किया अटैक

खत्म हो रहा ग्वालियर का पानी! भीषण गर्मी में यहां हर रोज होती है पानी के लिए मारामारी

पुलिस करा रही है वीडियो की जांच

वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है, जिसमें प्रेमी जोड़ा रस्सी से घर में एक खंभे के सहारे बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं. महिला अपने ही घरवालों से रहम की भीख मांग रही है, लेकिन उसके घर वाले मारपीट करते जा रहे हैं. जबकि प्रेमी युवक पिंकी परिहार जमीन पर पड़ा हुआ है और उसके हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए हैं. इस मामले में ग्वालियर देहात एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि ''जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच एसडीओपी भितरवार को सौंपी गई है. उनके प्रतिवेदन के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.