ग्वालियर। लगुन एवं फलदान लेकर वर पक्ष के घर नहीं पहुंचने के कारण बुजुर्ग मीडिएटर को दूल्हा और उसके परिवार के लोगों ने न सिर्फ पेड़ से बांधकर बंधक बनाया बल्कि उसकी जमकर पिटाई की. घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के पुरासानी गांव की है जहां घायल हालत में बुजुर्ग किसी तरह पुलिस के पास पहुंचा और उसने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
लगुन नहीं पहुंची तो मीडिएटर को पेड़ से बांधा
ग्वालियर जिले के पुरासानी गांव में रहने वाले गुर्जर परिवार का रिश्ता नूराबाद मुरैना के रहने वाले लाल सिंह गुर्जर ने तय कराया गया था. एक दिन पहले आरोपी बंटी गुर्जर की बहन की शादी मध्यस्थ द्वारा कराए गए संबंध पर हो चुकी थी, लेकिन दूसरे दिन बंटी गुर्जर की लगुन फलदान की रस्म होना थी. बंटी गुर्जर के यहां सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं लेकिन लड़की वाले किसी कारण वर पक्ष के घर नहीं पहुंचे. इसके बाद वर पक्ष का पूरा गुस्सा मध्यस्थ बने लाल सिंह गुर्जर पर उतर गया. उन्होंने उसे पेड़ से बांध दिया और जमकर पीटा.
बहन की हो चुकी थी शादी
खास बात यह है कि भाई और बहन की शादी लाल सिंह की मध्यस्थता में अलग-अलग जगह तय हुई थी. बहन की शादी एक दिन पहले ही हो गई थी लेकिन बंटी की लगुन किन परिस्थितियों में नहीं आई, यह फिलहाल साफ नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि बंटी का संबंध शिवपुरी के मेहताब सिंह गुर्जर की बेटी से हुआ था. जब बंटी के घर मेहताब सिंह गुर्जर और उसके परिवार के लोग नहीं पहुंचे तो उन्होंने लाल सिंह से फोन लगवाया लेकिन उसका फोन ही रिसीव नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: दुल्हन जयमाले का करती रही इंतजार, द्वारचार के बाद दूल्हा फरार, बरातियों को पड़ी जमकर मार OMG! बैंड-बाजे के साथ घोड़ी चढ़कर दरवाजे पर आया दूल्हा, ब्यूटीपार्लर से जेवर लेकर दुल्हन हुई फरार |
पुलिस ने दर्ज किया मामला
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि "पुलिस ने बंटी जंडेल सिंह, रामबरन और केशव सिंह के खिलाफ मारपीट, और बंधक बनाने, धमकाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी".