ETV Bharat / state

ठगी के लिए किराए से देती है बैंक अकाउंट, महिला साइबर ठग के फ्रॉड के आप भी तो नहीं हैं शिकार - Gwalior Bank Account Fraud

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 6:12 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 6:21 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से साइबर क्राइम का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मजदूर वर्ग और गरीबों के बैंक अकाउंट जब अचानक बंद होने लते तो खातों की जांच में चौंकाने वाली कहानी सामने आई. पुलिस के मुताबिक इन खातों में साइबर फ्रॉड का पैसा जमा हो रहा था. कथित तौर पर ये सभी अकाउंट एक महिला द्वारा गरीबों को धोखे में रखकर खुलवाए गए थे.

GWALIOR BANK ACCOUNT FRAUD
ग्वालियर में सामने आया सामने आया साइबर फ्रॉड का नया खेल (Etv Bharat)

ग्वालियर: एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर क्राइम ब्रांच को लोगों के बैंक अकाउंट में हो रही गड़बड़ी की शिकयतें मिल रही थीं. लोगों को लगा कि उनके बैंक अकाउंट हैक हो रहे हैं पर जब सभी शिकायतों पर पुलिस ने जांच की तो इसमें एक महिला का नाम कॉमन था. ये वहीं महिला था जिसने कथित तौर पर मजदूर व गरीब वर्ग के लोगों को झांसा देकर उनके अकाउंट खुलवाए थे.

मामली की जानकारी देते एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा (Etv Bharat)

सामने आया साइबर फ्रॉड का ये खेल

ग्वालियर क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जांच में पता चला कि इन खातों में साइबर फ्रॉड का पैसा जमा हो रहा था और जांच के दायरे में आने पर अकाउंट फ्रीज कर दिए गए थे. इसके बाद इन सभी अकाउंट को खुलवाने वाली महिला की पुलिस को जानकारी लगी. पता चला कि इस महिला ने ये सभी अकाउंट साइबर ठगों को किराए पर दे रखे थे. इन अकाउंट के जरिए साइबर ठग साइबर अपराध का पैसा यहां-वहां करते थे और हर महीने इसकी एक तय रकम अकाउंट देने वाली महिला को देते थे. माजरा समझ आते ही क्राइम ब्रांच ने आरोपी महिला के घर पहुंचकर कर उसे हिरासत में ले लिया.

Read more -

चार गुना प्रॉफिट के नाम पर इंदौर में करोड़ों की ठगी, व्यापारी को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लूटा

हर अकाउंट से मिलते थे 2 हजार, पुलिस ने जब्त की 16 पासबुक

एडिशनल एसपी निरंज शर्मा के मुताबिक, '' आरोपी महिला भोले-भाले ग्रामीणों और मजदूर वर्ग के लोगों से ऑनलाइन गेम का पैसा मिलने के नाम पर दस्तावेज लेती थी और फिर उन दस्तावेजों से सिम निकलवाकर बैंक का खाता खुलवाती थी. इसके बाद इन सभी खातों को पासबुक समेत ठगों को किराए पर देती थी. जब आरोपी महिला से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे हर खाते के बदले दो हजार रुपए महीना किराया मिलता था. इस बारे में और पूछताछ करने पर उसने बताया कि कुछ समय पहले उसे एक युवक मिला था, जिसने उसे बैंक खातों के बदले किराया दिलाने की बात कही थी उसी के कहने पर उसने यह धंधा शुरू किया था. पुलिस ने आरोपी महिला के घर से 16 पासबुक और एटीएम जब्त किए हैं और मामले की जांच की जा रही है.''

ग्वालियर: एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर क्राइम ब्रांच को लोगों के बैंक अकाउंट में हो रही गड़बड़ी की शिकयतें मिल रही थीं. लोगों को लगा कि उनके बैंक अकाउंट हैक हो रहे हैं पर जब सभी शिकायतों पर पुलिस ने जांच की तो इसमें एक महिला का नाम कॉमन था. ये वहीं महिला था जिसने कथित तौर पर मजदूर व गरीब वर्ग के लोगों को झांसा देकर उनके अकाउंट खुलवाए थे.

मामली की जानकारी देते एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा (Etv Bharat)

सामने आया साइबर फ्रॉड का ये खेल

ग्वालियर क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जांच में पता चला कि इन खातों में साइबर फ्रॉड का पैसा जमा हो रहा था और जांच के दायरे में आने पर अकाउंट फ्रीज कर दिए गए थे. इसके बाद इन सभी अकाउंट को खुलवाने वाली महिला की पुलिस को जानकारी लगी. पता चला कि इस महिला ने ये सभी अकाउंट साइबर ठगों को किराए पर दे रखे थे. इन अकाउंट के जरिए साइबर ठग साइबर अपराध का पैसा यहां-वहां करते थे और हर महीने इसकी एक तय रकम अकाउंट देने वाली महिला को देते थे. माजरा समझ आते ही क्राइम ब्रांच ने आरोपी महिला के घर पहुंचकर कर उसे हिरासत में ले लिया.

Read more -

चार गुना प्रॉफिट के नाम पर इंदौर में करोड़ों की ठगी, व्यापारी को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लूटा

हर अकाउंट से मिलते थे 2 हजार, पुलिस ने जब्त की 16 पासबुक

एडिशनल एसपी निरंज शर्मा के मुताबिक, '' आरोपी महिला भोले-भाले ग्रामीणों और मजदूर वर्ग के लोगों से ऑनलाइन गेम का पैसा मिलने के नाम पर दस्तावेज लेती थी और फिर उन दस्तावेजों से सिम निकलवाकर बैंक का खाता खुलवाती थी. इसके बाद इन सभी खातों को पासबुक समेत ठगों को किराए पर देती थी. जब आरोपी महिला से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे हर खाते के बदले दो हजार रुपए महीना किराया मिलता था. इस बारे में और पूछताछ करने पर उसने बताया कि कुछ समय पहले उसे एक युवक मिला था, जिसने उसे बैंक खातों के बदले किराया दिलाने की बात कही थी उसी के कहने पर उसने यह धंधा शुरू किया था. पुलिस ने आरोपी महिला के घर से 16 पासबुक और एटीएम जब्त किए हैं और मामले की जांच की जा रही है.''

Last Updated : Sep 14, 2024, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.