ग्वालियर। नगर निगम ने ग्वालियर शहर के बैंकों में ग्राहकों की जान को खतरा बताया है. शहर में स्थित बैंकों की 33 शाखाओं में फायर एनओसी नहीं है. ग्वालियर नगर निगम ने 19 बैंकों को नोटिस जारी किया है. निगम ने बैंकों को 7 दिन के अन्दर फायर सेफ्टी की सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लेने को कहा है. व्यवस्था पूरी नहीं करने पर उनपर कार्रवाई करने की बात कही है.
ग्राहकों की जान को है खतरा
ग्वालियर शहर में 33 बैंक शाखाएं ऐसी हैं जहां आग से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में किसी आपात स्थिती में बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ग्राहकों की जान को भी खतरा है. ग्वालियर नगर निगम ने ऐसे 19 बैंकों को नोटिस भेजा है. निगम ने 7 दिन के अन्दर नोटिस भेजी गई शाखाओं में आग से बचाव की सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. आदेश का पालन नहीं करने पर बैंक के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों से बड़ी धोखाधड़ी, दूसरे बैंक में खाते खुलवाकर हड़पे लाखों रुपये |
बैंकों में नहीं है फायर सेफ्टी सिस्टम
ग्वालियर शहर में साल में कई बार बैंकों में अलग-अलग कारणों से आग लग जाती है. कारण जानने के लिए नगर निगम ने शहर की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण में 33 बैंक शाखाएं ऐसी मिलीं जिसमें फायर कंट्रोल सिस्टम खराब हो चुके हैं या तो अभी तक पूरी तरह से लगे ही नहीं है. नगर निगम ने फिलहाल 19 ऐसे बैंकों को नोटिस भेजा है और 7 दिन के अन्दर व्यवस्था पूरी कर लेने का आदेश दिया है. बाकी बचे 14 बैंक शाखाओं को जल्द ही नोटिस भेजे जायेंगे.